Noida News: नोएडा के सेक्टर-16 B स्थित पारस सीजन सोसाइटी में दो महिलाओं के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह झगड़ा आपसी कहासुनी से शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गया. वीडियो में एक महिला आरोप लगा रही है कि दूसरी महिला ने उसे मां की गाली दी है. बताया जा रहा है कि 1 दिन पहले ही इन दोनों महिलाओं की व्हाट्सएप कॉल पर बहस हुई थी.
ADVERTISEMENT
व्हाट्सएप कॉल पर भी दोनों महिलाओं के बीच खूब गाली गलौज हुई. विवाद कम नहीं हुआ तो दोनों महिलाएं अगले दिन शाम के समय एक-दूसरे के आमने-सामने आ गईं और भिड़ गईं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.
एक-दूसरे को पकड़कर चिल्लाती रही दोनों महिलाएं
नोएडा की पारस सीजन सोसाइटी से जो वीडिया वायरल हो रही है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर खूब चिल्ला रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे को पकड़ रखा है. दोनों एक-दूसरे पर मां की गाली देने का आरोप लगा रही हैं.
वीडियो में दोनों महिलाएं चिल्ला रही है, ‘पुलिस बुलाओ-पुलिस बुलाओ.’ आस-पास खड़े लोग दोनों महिलाओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर दोनों महिलाएं काबू में नहीं आ रही हैं. बताया जा रहा है कि काफी देर तक दोनों महिलाओं के बीच ये हंगामा होता रहा.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
बता दें कि वायरल वीडियो का नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस ने वीडियो में दिख रहीं दोनों महिलाओं की पहचान कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
