उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक गंदी मानसिकता के शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह शख्स सड़क से गुजर रही महिलाओं और बच्चियों के साथ गंदी हरकत कर रहा है. दीपचंद नाम का यह शख्स उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखा अश्लील इशारे करता हुआ नजर आ रहा है. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है और उससे पूछताछ हो रही है.
ADVERTISEMENT
यह वीडियो 28 अगस्त का बताया जा रहा है. बिजनौर के थाना नगीना क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती अंबेडकर नगर का रहने वाला दीपचन्द पुत्र हरलाल सिंह सड़क से गुजर रही महिलाओं और बच्चियों को अश्लील फब्तियां कस रहा था. अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर अश्लील हरकतें कर रहा था. जब पीड़िताओं ने विरोध जताया तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी और मौके से फरार हो गया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना नगीना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की.
थाना नगीना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 166/2025 धारा 296/351 (3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया. टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में दीपचन्द को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मामले को और भी गंभीर बना दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी दीपचंद से पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
