Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन साल की एक मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. बता दें कि इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना ने एक बार फिर शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को उजागर कर दिया है. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए.
ADVERTISEMENT
दुकान से सामान लेने निकली थी बच्ची
घटना भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव फत्तेपुर की है. गांव के निवासी इम्तियाज की तीन साल की बेटी नाजिया बी गांव में किराना दुकान से सामान लेने गई थी. उसी दौरान रास्ते में अचानक एक जंगली कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्ते को भगाकर बच्ची को बचाया. कुत्ते के हमले में बच्ची के सिर पर गहरी चोटें आई हैं. परिजन उसे तत्काल भोजीपुरा के सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने नाजिया की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है.
डीएम ने कही यह बात
बता दें कि इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि इस मौसम में कुत्तों के हमले बढ़ गए हैं जिससे रेबीज का खतरा भी बना हुआ है. उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि सभी सरकारी अस्पतालों में रेबीज की वैक्सीन हर समय उपलब्ध रहे. कोई भी घायल अस्पताल आए, तो तुरंत उसे वैक्सीन दी जाए.
इसके साथ ही नगर निगम के नगर आयुक्त को यह आदेश दिया गया है कि आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका टीकाकरण कराया जाए और फिर उन्हें उसी स्थान पर छोड़ा जाए जहां से पकड़ा गया है. डीएम ने इस दिशा में त्वरित और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
बरेली में कुत्तों का बढ़ता आतंक
यह कोई पहली घटना नहीं है. बरेली में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हर दिन दर्जनों लोग कुत्तों के शिकार बन रहे हैं. नगर निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इन हमलों पर अब तक पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है.
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी है. लोग नगर निगम और जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बच्चों और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
यह भी पढ़ें: मुनारा बी, सायरा बानो और तसलीमा बरेली में पकड़ी गईं...विदेश की यात्रा भी कर रही थीं, पूरा केस हिला देगा आपको
ADVERTISEMENT
