बरेली को मिला पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज, 22 अरब से अधिक के 223 नए प्रोजेक्ट भी पूरे

बरेली को मिला पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण. इससे न सिर्फ चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आसपास के जिलों व उत्तराखंड को भी लाभ होगा.

Bareilly Unani Medical College: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि प्रदेश के बरेली क्षेत्र को अब पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज मिल गया है, जहां चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ इलाज की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां क्षेत्र का पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज स्थापित कर इसका लोकार्पण किया है. यह मेडिकल कॉलेज न केवल बरेली बल्कि आसपास के शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर जैसे जिलों और पड़ोसी उत्तराखंड राज्य के लिए भी स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई उम्मीद लेकर आया है. लंबे समय से इस कॉलेज की मांग पूरी होने से क्षेत्र में विकास की नई लहर दौड़ने लगी है. 

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री ने किया यूनानी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण

बरेली के कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधिकारिक रूप से यूनानी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. यह बरेली मंडल का पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज है जिसकी लंबे समय से क्षेत्र में मांग थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए कुल 22 अरब 64 करोड़ रुपये की 545 परियोजनाओं की सौगात भी दी है. बता दें कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनानी मेडिकल कॉलेज समेत 223 विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 322 नए विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया.  इससे बरेली क्षेत्र के समग्र विकास में बड़ी तेजी आएगी. 

क्षेत्र में होगा व्यापक विकास

बरेली में लंबे समय से यूनानी मेडिकल कॉलेज की मांग थी जो अब पूरी हो गई है. कॉलेज के निर्माण से पहले इस इलाके में गंदगी और अव्यवस्था थी लेकिन अब इस मेडिकल कॉलेज के बनने से न केवल चिकित्सा शिक्षा में सुधार होगा बल्कि क्षेत्र की साफ-सफाई और विकास की दिशा में भी सकारात्मक बदलाव आएगा. 

लाभार्थी क्षेत्र और जनता को मिलेगा फायदा

इस यूनानी मेडिकल कॉलेज से बरेली के साथ ही आसपास के कई जिलों के लोगों को इलाज और पढ़ाई में सुविधा मिलेगी.  साथ ही उत्तराखंड के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे. यह मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. 

यह भी पढ़ें: क्या मुरादाबाद में CM योगी के कार्यक्रम में फर्जी पास वाला सिक्योरिटी लैप्स हुआ? वायरल दावों का सच SP रणविजय सिंह ने बताया

    follow whatsapp