Noida News: शौक बड़ी चीज है! शौक को पूरा करने के लिए लोग कुछ भी कर देते हैं. नोएडा में आपने VIP नंबर वाली कई गाड़ियां देखी होंगी. VIP नंबर हासिल करने लिए लाखों रुपये तक खर्च कर दिए जाते हैं. इस कड़ी में एक अनोखा मामला सामने आया है. नोएडा में एक कंपनी ने VIP नंबर लेने के लिए 27.50 लख रुपए खर्च कर दिए हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि वह ऐसा कौनसा नंबर है, जिसके लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए गए? आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
ADVERTISEMENT
आरटीओ विभाग के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर में निजी वाहनों की नई पंजीकरण सीरीज UP16FH की ऑनलाइन नीलामी में खास नंबर UP16FH 0001 ने रिकॉर्ड बना दिया है. इस वीआईपी नंबर को पाने के लिए कई लोगों ने बोली लगाई थी. लेकिन सबसे ऊंची बोली M/S AVIORION PRIVATE LIMITED ने लगाई. कंपनी ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पहले 33333 रुपये जमा किए थे.
यहां नीचे देखें गौतमबुद्ध नगर नगर RTO का प्रेस नोट
इसके बाद ऑनलाइन नीलामी में कंपनी ने इस नंबर के लिए 27 लाख 50 हजार रुपये की सबसे बड़ी बोली लगा दी. सबसे ऊंची बोली लगाने के कारण परिवहन विभाग के तरफ से यह खास नंबर इस कंपनी को आवंटित कर दिया गया है. नंबर मिलने के लिए कंपनी को 27 लाख 16 हजार 667 रुपये जमा करने थे. ये काम कंपनी ने कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT









