लेटेस्ट न्यूज़

क्या मुरादाबाद में CM योगी के कार्यक्रम में फर्जी पास वाला सिक्योरिटी लैप्स हुआ? वायरल दावों का सच SP रणविजय सिंह ने बताया

जगत गौतम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैली, जिसमें एक व्यक्ति के फर्जी आईडी और विधायक की नंबर प्लेट लगी गाड़ी से सर्किट हाउस में घुसने की बात कही गई.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News: उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 6 अगस्त को मुरादाबाद के दौरे पर थे. इसी दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर ने अचानक सुर्खियां बटोर ली. वायरल हो रही इस खबर में दावा किया गया कि सर्किट हाउस में सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक हुई, जहां एक व्यक्ति 'किशन लाल' नाम की फर्जी आईडी और 'विधायक' की नंबर प्लेट लगी गाड़ी का इस्तेमाल कर भीतर घुसने की कोशिश कर रहा था. ऐसा कहा गया कि गेट पर उसे रोका गया लेकिन वह संदिग्ध स्थिति में मौके से फरार हो गया और मुख्यमंत्री की सुरक्षा खतरे में पड़ गई.

यह भी पढ़ें...