Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि मूल रूप से अयोध्या जिले के रहने वाले सरफराज नामक शख्स ने मुंबई में दिलीप बनकर विधवा हिंदू महिला से शादी कर ली. वहीं, महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अयोध्या पुलिस ने आरोपी युवक सरफराज उर्फ दिलीप के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर किया है.
ADVERTISEMENT
मुंबई में हुई थी महिला के पति की मौत
आपको बता दें कि यह कहानी मूल रूप से गोरखपुर जिले के मजगवा थाना क्षेत्र की रहने वाली मालती नामक महिला की है. यह महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ मुंबई में रहती थी. यहीं पर उसके पति की मौत हो गई. पड़ोस की खोली में रहने वाले एक युवक जिसका नाम वहां पर दिलीप था वह इस दौरान विधवा महिला मालती का सहारा बन गया. इसके बाद मुंबई के ही एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.
फिर पता चली ये सच्चाई
वहीं, हाल ही में महिला मुंबई से अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में अपने पति दिलीप के घर भग्गू जलालपुर आई थी. आरोप है कि यहां आने के अगले दिन ही उसके पति ने उसके साथ जबरन निकाह किया. इसी के साथ उसे बताया गया कि उसे मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार रहना होगा. खबर के अनुसार, यहीं से उसके सामने यह सच सामने आया कि जिस दिलीप के साथ उसने मुंबई के मंदिर में शादी कर अपना जीवनसाथी बनाया था, वह तो असल में सरफराज है.
पुलिस ने लिया ये एक्शन
इसके बाद महिला ने इस मामले की शिकायत बीकापुर कोतवाली में की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिलीप बने सरफराज को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गोरखपुर चली गई है.
एसएसपी ने ये बताया
एसएसपी अयोध्या राज करन नय्यर ने कहा, “थाना क्षेत्र बीकापुर में हमें सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला मालती जो कि पिछले 12 वर्षों से मुंबई में रह रही थी. पति की मौत के बाद उसने पड़ोस में रहने वाले एक युवक से शादी की. पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपनी पहचान गलत बताई. महिला को धोखा देकर उसके साथ शादी की. महिला जब उसके साथ गांव में आई तब उसे अपने पति की सही पहचान पता चली. इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा जब मौके पर जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक द्वारा विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है. इसी के बाद युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT









