लंबाई-चौड़ाई से लेकर खंबे-दीवारों तक जानिए राम मंदिर की 20 विशेषताएं

अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन का अब लोगों को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ किए जाने के बाद 70 एकड़ में फैला मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

यूपी तक

04 Jan 2024 (अपडेटेड: 04 Jan 2024, 09:03 AM)

follow google news

Ayodhya News: अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन का अब लोगों को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ किए जाने के बाद 70 एकड़ में फैला मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक लाख से अधिक भक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद है. इनमें भारत और विदेश से 7,000 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में राम मंदिर की चर्चा के बीच आप इसकी 20 विशेषताओं को भी जान लीजिए.

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp