अयोध्या दीपोत्सव 2025 में इस बार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इतिहास रच दिया है. इस साल राम की नगरी में एक साथ 2617215 दीए जलाकर और 2128 लोगों ने सामूहिक आरती कर दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए हैं. अयोध्या दीपोत्सव के दौरान ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने ड्रोन की मदद से दीयों की संख्या को वेरीफाई किया और सरकार को आधिकारिक सर्टिफिकेट सौंपा. राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के साथ प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह सम्मान प्रदान किया.
ADVERTISEMENT
पहला रिकॉर्ड ‘लार्जेस्ट डिस्प्ले ऑफ ऑयल लैम्प्स’ में स्थापित किया गया, इसमें यूपी पर्यटन विभाग, अयोध्या प्रशासन और राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की टीम ने मिलकर दुनिया में सबसे अधिक दीये एक जगह पर जलाए. दूसरा रिकॉर्ड ‘सिंगल लोकेशन पर सामूहिक आरती’ में बना. इसमें पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और सरयू आरती समिति के सहयोग से 2128 लोगों ने एक साथ आरती की. इन दोनों उपलब्धियों के जरिए अयोध्या दीपोत्सव को वैश्विक पहचान मिली है.
दीपोत्सव में दीयों की संख्या हर साल बढ़ती रही
2017 में 1.71 लाख, 2018 में 3.01 लाख, 2019 में 4.04 लाख, 2020 में 6.06 लाख, 2021 में 9.41 लाख, 2022 में 15.76 लाख, 2023 में 22.23 लाख और 2024 में 25.12 लाख दीए. अयोध्या दीपोत्सव में हर साल दीयों की संख्या बढ़ती ही रही है. इस संबंध में पर्यटन मंत्री ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दीपोत्सव सिर्फ प्रकाश का नहीं, बल्कि गौरव और पहचान का भी पर्व बन गया है. आज पूरी दुनिया अयोध्या को रामराज्य की जीवंत प्रतिमा मानती है, जहां आस्था, अनुशासन और विकास का संगम है. हर दीया एक विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित भारत की चेतना का प्रतीक है.'
ADVERTISEMENT
