30 साल रामलला के लिए रहीं मौन और अब तोड़ेंगी प्रण… सरस्वती देवी की अनोखी है कहानी

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह…

यूपी तक

10 Jan 2024 (अपडेटेड: 10 Jan 2024, 01:12 PM)

follow google news

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले राम भक्ति की कई हैरान कर देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक कहानी सामने आई झारखंड के धनबाद से, यहां एक महिला राम मंदिर के इंतजार में पिछले 30 सालों से मौन धारण किए हुए है.

यह भी पढ़ें...

30 साल रामलला के लिए रहीं मौन

बता दें कि धनबाद के करमाटांड़ की रहने वाली 85 साल की सरस्वती देवी रामलला के मंदिर में विराजने को लेकर कठिन प्रण ठान ली थी. प्रण यह था कि जब तक रामलला मंदिर में विराजमान नहीं होते, वह मौन रहेंगी. करीब 30 साल से सरस्वती देवी मौन धारण कर रखी है. जानकारी के मुताबिक, सरस्वती देवी अधिकतर तीर्थ स्थलों में रहती हैं. इस दौरान भी वे हमेशा मौन धारण किए रहती है. अगर परिवार के लोगों को कुछ कहना होता है तो लिखकर अपनी बात बताती है.

22 जनवरी को तोड़ेंगी प्रण

वहीं, सरस्वती देवी के छोटे बेटे हरिराम अग्रवाल ने बताया कि विवादित ढांचा गिरने के बाद उनकी मां मौन धारण कर ली थी. प्रण ली थी कि जब तक भगवान राम मंदिर में विराजमान नहीं होते वह मौन ही रहेगी. हरिराम अग्रवाल ने आगे बताया कि 30 साल से मां मौन धारण किए हैं. 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होंगे, उस दिन ही मां अपना प्रण तोड़ेंगी.

    follow whatsapp