Prashant Kumar Singh GST Resignation: सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में इस्तीफा देकर चर्चा में आए अयोध्या के डिप्टी कमिश्नर (GST) प्रशांत कुमार सिंह के मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस्तीफे के बाद प्रशांत कुमार पर फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने का गंभीर आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं उनके सगे बड़े भाई डॉ. विश्वजीत सिंह ने लगाए हैं. भाई का आरोप है कि इस्तीफा देना महज एक नाटक है ताकि विभाग द्वारा होने वाली संभावित जांच और रिकवरी से बचा जा सके.अब इस मामले में CMO मऊ ने जांच शुरू कर दी हैजिससे प्रशांत के इस्तीफे की टाइमिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
भाई ने फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने का लगाया आरोप
प्रशांत सिंह के बड़े भाई डॉ. विश्वजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रशांत ने आंखों की एक ऐसी बीमारी का सर्टिफिकेट बनवाया है जो 50 साल से कम उम्र के व्यक्ति को हो ही नहीं सकती. उन्होंने बताया कि इस फर्जीवाड़े की शिकायत उन्होंने साल 2021 में ही की थी. लेकिन प्रशांत बार-बार मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने से बचते रहे. विश्वजीत सिंह ने बताया कि 20 अगस्त 2021 को मंडलीय चिकित्सा परिषद ने प्रशांत सिंह को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया था. इसके बाद भी उन्हें कई बार मौका दिया गया. लेकिन वे बोर्ड के सामने उपस्थित नहीं हुए. भाई का दावा है कि अगर निष्पक्ष जांच हुई तो प्रशांत की नौकरी जाना तय थी. इसलिए उन्होंने इस्तीफे का इमोशनल कार्ड खेला.
अब इस पूरे मामले में CMO मऊ की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. खुद डॉ. विश्वजीत सिंह ने प्रशांत कुमार सिंह के खिलाफ फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. इस्तीफे के बाद सामने आए इन आरोपों ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है.
मंगलवार को वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि बीते दिन प्रशांत कुमार सिंह का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपनी पत्नी से बात करते हुए भावुक हो जाते हैं. वीडियो में वे रोते हुए कह रहे है कि, 'मैंने इस्तीफा दे दिया है... मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ. जिसका नमक खाते हैं, उसका सिला अदा करना चाहिए. मैं बहुत पीड़ा में था.' उन्होंने बताया कि वे पिछले दो रातों से सोए नहीं थे और उनकी दो छोटी बेटियां हैं. पत्नी से बात करते समय उनका गला रूंध गया और वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके. ऐसे में अब उनके भाई द्वारा लगाए गए आरोप ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update:यूपी के लखनऊ और अयोध्या में ठंड बढ़ाने वाली बारिश, 50km की रफ्तार वाली हवाओं से तापमान में होगी गिरावट
ADVERTISEMENT









