Ayodhya Ram Mandir: आजमगढ़ जेल में अयोध्या राम मंदिर को लेकर कैदी गजब ही तैयारी कर रहे हैं

Ram Mandir in Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह है. इस जश्न में जेल में बंद कैदी भी पीछे नहीं हैं. आजमगढ़ मंडल जेल में बंद कैदी 22 जनवरी के लिए खास तैयारी कर रहे हैं.

Ayodhya Ram Mandir: आजमगढ़ जेल में अयोध्या राम मंदिर को लेकर कैदी गजब ही तैयारी कर रहे हैं

राजीव कुमार

• 05:03 AM • 12 Jan 2024

follow google news

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर किसी में उत्साह है. हर वर्ग और पेशे के लोग इस खुशी के मौके पर अपनी-अपनी तैयारियां कर रहे हैं. इसी बीच जेल में बंद कैदी भी राममय हो गए हैं. आजमगढ़ जिला जेल में बंद कैदी भी अयोध्या में रामलला के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं. कैदी पूरी तरह से राम भक्ति में रम चुके हैं और वह जेल को सजा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि आजमगढ़ मंडल जेल में 22 जनवरी को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. इस दिन जेल में दीपोत्सव मनेगा तो वहीं हनुमान चालिसा और सुंदरकांड का पाठ भी होगा. जेल प्रशासन 22 जनवरी के दिन होने वाले आयोजन की पूरी तैयारी कर रहा है. इस दिन के लिए कैदियों ने अपने हाथों से 5 हजार दीप तैयार किए हैं, जिनसे शाम के समय पूरी जेल को रोशन किया जाएगा. 

कैदी गाएंगे राम भजन

मिली जानकारी के मुताबिक, जेल में कैदी राम भजनों का भी गायन करेंगे. कैदी राम के भजनों को गाएंगे. अभी से बैरकों में सुबह और शाम राम भजन बजने लगे हैं. ऐसे में जैसे-जैसे 22 जनवरी पास आती जा रही है, कैदी राम भक्ति के रस में डूबते जा रहे हैं. 

कैदी और जेल प्रशासन कर रहा तैयारी

इस पूरे मामले पर आदित्य कुमार (जेल अधीक्षक आजमगढ़) ने जानकारी दी. उन्होंने बताया, 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जेल परिसर के मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. बंदियों को प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा और शाम को बंदियों द्वारा तैयार किए गए 5000 दीपों से मंडल कारागार को रोशन किया जाएगा. इस दिन पूरी जेल को रंग-बिरंगी झालरों से रोशन किया जाएगा.

    follow whatsapp