राम मंदिर के नाम पर साइबर फ्रॉड, अयोध्या बुलाने का दिया जा रहा है झांसा

Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी 2024 की तारीख भारतीय इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगी. इस दिन अयोध्या में राम मंदिर मंदिर…

अरविंद ओझा

• 09:01 AM • 31 Dec 2023

follow google news

Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी 2024 की तारीख भारतीय इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगी. इस दिन अयोध्या में राम मंदिर मंदिर का उद्धाटन होने जा रहा है. इस उत्सव के लिए अयोध्या को पूरी तरह से सजाया जा रहा है. 22 जनवरी को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होना है. लेकिन इससे पहले राम मंदिर के नाम पर साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) बढ़ रहा है. लोगों से राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगा जा रहा है और उन्हें अयोध्या बुलाने का झांसा दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया पर ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, उत्तर प्रदेश’ का फर्जी पेज बनाया है और उस पेज पर क्यूआर कोड भी डाला गया है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि राम मंदिर के लिए ज्यादा से ज्यादा चंदा प्रदर्शन करें. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने एक्शन लेने के लिए कहा है. विश्व हिंदू के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया साइट पर फर्जी आईडी “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, उत्तर प्रदेश” का पेज बनाया गया है. पेज पर QR कोड भी डाला गया है. यहां अपील की जा रही है कि राम मंदिर के नाम पर चंदा दें.

 अयोध्या बुलाने का दिया जा रहा है झांसा

वीएचपी के अयोध्या के एक सदस्य ने ठगी करने से वाले से फोन पर बात की. राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने वाले ने बताया कि, ‘ज्यादा से ज्यादा चंदा दें, नाम नंबर डायरी में नोट किया जाएगा. जब मंदिर कंपलीट हो जायेगा तो आप सबको अयोध्या बुलाया जाएगा.’

विश्‍व हिंदू परिषद के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता विनोद बंसल ने बताया, “मैंने गृह मंत्रालय, डीजीपी उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा है कि ऐसे लोगों पर एक्शन लें.”

    follow whatsapp