मुर्गा, दारू मांगने लगी कुर्रा थाने की पुलिस तो हुआ इतना बवाल SHO अरविंद सिंह जोड़ने लगे हाथ, मामला क्या है?

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ग्रामीणों ने कर्रा थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ दिन पहले लूट के मामले में कुछ  लोगों को गिरफ्तार कर उनसे मुर्गा,दारू और रुपये की मांग की.

Mainpuri News

पुष्पेंद्र सिंह

10 Oct 2025 (अपडेटेड: 10 Oct 2025, 12:27 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ग्रामीणों ने कर्रा थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ दिन पहले लूट के मामले में कुछ  लोगों को गिरफ्तार कर उनसे मुर्गा,दारू और रुपये की मांग की. वहीं मांग पूरी हो जानें पर पुलिस ने दोबार किसी अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने देर रात थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के दौरान थाना प्रभारी अरविंद सिंह हाथ जोड़ते नजर आए. ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

कुर्रा थाना पुलिस पर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस सहन भवानीपुर मार्ग पर कुछ दिन पहले हुई लूट के मामले में निर्दोष लोगों को पकड़ लाई. पकड़े गए एक युवक की बहन ने पुलिस पर रिश्वत लेने का सीधा आरोप लगाया है. युवक की बहन ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी अरविंद सिंह और उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने उससे 20 हजार रुपये नकद लेकर एक युवक को छोड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस रिश्वत की रकम सीधे न लेकर थाने के बाहर बैठे एक चाय वाले के जरिए लेती है ताकि लेनदेन का कोई सीधा प्रमाण न रहे.

आरोप के मुताबिक, 20 हजार रुपये लेने के बाद भी पुलिस ने बाद में अन्य ग्रामीणों को दोबारा पकड़ लिया जिसके बाद यह मामले ने तूल पकड़ लिया.इस खबर की जानकारी जैसे ही भाजपा पदाधिकारियों तक पहुंची उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने के सामने जमकर हंगामा किया.  हंगामे के दौरान थाना प्रभारी अरविंद सिंह को ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़ते देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

एसपी ग्रामीण ने दिए जांच के आदेश

मामला बढ़ता देख मौके पर सीओ करहल अजय सिंह चौहान पहुंचे और उन्होंने पूरी स्थिति की जानकारी एसपी ग्रामीण राहुल मिठास को दी.एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि यह मामला जांच के लिए सीओ करहल को सौंप दिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: पति जेल गया तो उसके दोस्त से बनाने लगी संबंध... आसिफ को उसकी पत्नी अर्सी उर्फ प्राची ने गजब साजिश कर मरवा दिया

 

    follow whatsapp