अटेंडेंट ने मरीजों को पिलाई चिलम और बीयर फिर कपड़े उतार नंगा हो गया ये शख्स...! आगरा के मनोरोग अस्पताल में ये क्या हो रहा

Agra Viral Video: आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय ​​​​​​​से जुड़ा बड़ा दावा सामने आया है. आरोप है कि यहां के वॉर्ड अटेंडेंट ने मरीजों को बीयर और चिलम पिला दी. घटना का वीडियो अब जमकर वायरल है.  

Agra Viral News

अरविंद शर्मा

25 Sep 2025 (अपडेटेड: 25 Sep 2025, 05:33 PM)

follow google news

Agra Viral Video: आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल  हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग बारी-बारी से चिलम पी रहे हैं. दावा है कि ये लोग चिकित्सालय के मरीज हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन लोगों को वॉर्ड अटेंडेंट ने गांजा पिलाया था. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे मनचाही ड्यूटी नहीं मिली थी. आरोपी वॉर्ड अटेंडेंट ने ही खुद वीडियो बनाकर उसे शेयर किया था जो अब वायरल है. बताया जा रहा है कि आरोपी को निष्कासित कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें...

बीयर वाला वीडियो भी आया सामने

साथ ही इस संस्थान को लेकर एक और दावा है कि यहां बीयर पार्टी भी हुई थी. एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई सारे बीयर के कैन पड़े हुए हैं. दावा है कि यह वीडियो भी आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय का है. 

बताया जा रहा है कि मनचाही ड्यूटी न मिलने पर आरोपी वॉर्ड अटेंडेंट ने ऐसा किया था. उसने इस कांड को करने से पहले मरीजों से कहा था कि 'चलो आज कुछ नया करते हैं.' 

तीसरा वीडियो भी वायरल

वहीं, एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स नग्न अवस्था में खड़ा हुआ दिखा दे रहा है. इसे वीडियो को भी मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय का बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि चिलम और शराब पार्टी के बाद यह शख्स नग्न अवस्था में आया था या कोई और वजह है.  बताया जा रहा है कि इस दौरान निवस्त्र युवक ने पेशाब भी की थी. 

डायरेक्टर से नहीं मिला कोई जवाब 

यूपी Tak ने 15 सितंबर से इस संबंध में मानसिक चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश राठौड़ से बातचीत करने की लगातार कोशिश की. 15 सितंबर को उनके मोबाइल नंबर पर वायरल वीडियो भेजकर जानकारी मांगी गई थी, लेकिन अब तक डॉक्टर राठौड़ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पूरे दस दिन गुजर जाने के बावजूद न तो उन्होंने फोन रिसीव किया है और न ही वॉट्सऐप पर भेजे गए मेसेज का उत्तर दिया है. 

ये भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर आगरा के 2 युवकों को भेजा गया कंबोडिया... यहां बनाया गया दोनों को बंधक फिर कराया गया ये काम

    follow whatsapp