उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से बीते दिन खबर सामने आई थी कि सचिन शर्मा नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया गया. सचिन के ऊपर ये हमला उस वक्त हुआ जब वह शाम में अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर नुकीले सूजे से उसके सिर पर हमला कर दिया. इस दौरान सूजा सचिन के सिर में धंस गया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इस घटना के दौरान वहां से गुजर रहे एक दुकानदार संतोष गर्ग पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सचिन को अस्पलात में एडमिट कराया. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में हमलावरों की पहचान कर ली है. सचिन के ऊपर हमला करने वाला कोई और नहीं उसकी पत्नी का पुराना आशिक राहुल है.
ADVERTISEMENT
सिर से धंसा सूजा लेकर अस्पताल पहुंचा था सचिन शर्मा
सचिन शर्मा के ऊपर यह जानलेवा हमला 21 नवंबर की रात हुआ था. इस दौरान वह बोदला से लौट रहा था. तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया. सूजा घोपने वाले हमलावरों ने चेहरे ढक रखा था ताकि उनकी पहचान छुपी रहे. सिर में सूजा धंसने से सचिन पूरी तरह लहूलुहान हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान सचिन सिर में धंसा सूजा लेकर अस्पताल पहुंचा था जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं.
सचिन की पत्नी के प्रेमी राहुल ने की थी साजिश
एसपी हरीपर्वत के अनुसार, मामले की जांच में सामने आया कि सचिन की पत्नी के प्रेमी राहुल ने ही सचिन के हत्या की सुपारी दी थी. राहुल ने सचिन की हत्या करने के लिए एक योगेंद्र नाम के मजदूर को 10 हजार रुपये की सुपारी दी थी. इसके बाद योगन्द्र ने अपने भाई के साथ मिलकर रेकी की और फिर शाम के वक्त हमला कर दिया. आरोपियों की प्लानिंग थी कि सचिन के सिर में कई वार कर उसकी हत्या कर दी जाए. लेकन सिर में सूजा धंसने की वजह से उनकी प्लानिंग फेल हो गई.
सचिन को क्यों मारना चाहता था राहुल?
इस घटना के बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राहुल, योगेंद्र और करण को सुल्तानपुर पुलिया के पास से दबोच लिया. मुख्य आरोपी राहुल नुनिहाई का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि सचिन की पत्नी करीब चार साल से उसके यहां काम करती थी. इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए. 2024 में सचिन को शक हुआ कि उसकी पत्नी का सबंध राहुल के साथ है. इससे नाराज होकर सचिन ने अपनी पत्नी की नौकरी छुड़वा दी. इस दौरान विवाद बढ़ने पर सचिन की पत्नी ने भी राहुल से दूरी बना ली. इसी रंजिश में राहुल ने सचिन की हत्या की साजिश रची थी.
ये भी पढ़ें: SIR को लेकर हुई ऑनलाइन मीटिंग के बाद बीएलओ रंजू दुबे की तबीयत बिगड़ी और हुई मौत, पति ने लगाए बड़े आरोप
ADVERTISEMENT









