CM योगी से करूंगी शिकायत... आगरा में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी को अधिकारियों ने कराया 40 मिनट तक इंतजार तो नाराज होकर ये सब कहा

उत्तर प्रदेश के आगरा के विकास भवन में सोमवार को आयोजित किसान बैठक उस समय हंगामे में बदल गई जब कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के आने के बाद भी एक भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था.

Agra News

अरविंद शर्मा

• 05:55 PM • 08 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा के विकास भवन में सोमवार को आयोजित किसान बैठक उस समय हंगामे में बदल गई जब कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के आने के बाद भी एक भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. अधिकारियों की गैरहाजिरी पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बैठक को स्थगित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप

सोमवार को किसानों की समस्याओं पर बात करने के लिए कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने 11.00 बजे बैठक बुलाई थी. लेकिन करीब 40 से 45 मिनट तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहंचा. इससे नाराज होकर बेबी रानी मौर्य भी मीटिंग छोड़कर चली गईं.  नाराज मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि 'जब कोई अधिकारी यहां मौजूद नहीं है तो मैं किसके साथ किसानों की समस्याओं पर चर्चा करूँ?' उन्होंने यह भी कहा कि वह इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखकर भेजेंगी.

मंत्री द्वारा बैठक रद्द किए जाने के बाद किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने विकास भवन परिसर में जोरदार नारेबाजी की. किसानों ने 'आगरा प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे लगाए और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन और अनशन करेंगे.

    follow whatsapp