Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्ते फिर एक बार शर्मसार हुए हैं. शहर के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति पर शारीरिक रूप से कमजोर होने और जेठ पर छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि विवाहित महिला ने जब इसका विरोध किया तब ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. इस मामले में की शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT
महिला ने पुलिस से क्या शिकायत की
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 10 मई 2025 को कमला नगर क्षेत्र में हुई थी. शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची, तो उसे पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है. आरोप है कि जब उसने पति को डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी, तो ससुराल पक्ष ने उससे अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज की.
फिर जेठ ने किया गंदा काम
विवाहिता का आरोप है कि इस स्थिति का फायदा उठाकर जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब उसने यह बात परिवार के अन्य सदस्यों को बताई, तो उन्होंने शिकायत को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद ससुराल वालों ने उस पर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए कार और फ्लैट लाने का दबाव बनाया. महिला का कहना है कि विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया गया. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले अब संपत्ति बेचकर विदेश भागने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर लिया ये एक्शन
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर ने बताया है कि 7 अक्टूबर को विवाहिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: मौसी ने रेप और अप्राकृतिक संबंध बनाने का केस किया पर आगरा में जैसे बरी हुआ ये भांजा वो पूरी कहानी चौंका देगी
ADVERTISEMENT
