उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने दोस्ती और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दिया है. ताजगंज स्थित मोक्षधाम श्मशान घाट पर चिता जलाने का काम करने वाले दो दोस्तों के बीच शराब के नौ पउए को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए.
ADVERTISEMENT
शराब पीते-पीते हुआ था झगड़ा
यह वारदात 4 अक्टूबर की रात की है. पुलिस के मुताबिक, मृतक शमशुद्दीन उर्फ कादर खान और आरोपी हिमांशु कुमार लंबे समय से ताजगंज स्थित मोक्षधाम पर चिता जलाने का काम करते थे. दोनों अक्सर शराब पीते थे और इसी दौरान आपस में झगड़े भी होते रहते थे. 4 अक्टूबर को भी दोनों ने साथ में शराब पी और नौ पउए को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर हिमांशु ने धारदार फावड़े से शमशुद्दीन पर हमला कर दिया.
इलाज के दौरान हुई शमशुद्दीन मौत
हमले में गंभीर रूप से घायल शमशुद्दीन को परिजनों ने तत्काल सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 8 और 9 अक्टूबर की रात उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतक के बड़े भाई ने ताजगंज थाने में हत्या की तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
फावड़े से की थी हत्या
ताजगंज पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी हिमांशु कुमार को अमरूद की टीलों से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह शराब के नौ पउए को लेकर हुए झगड़े में आपा खो बैठा और फावड़े से हमला कर शमशुद्दीन की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने सबूत छिपाने के लिए फावड़ा झाड़ियों में फेंक दिया था जिसे अब पुलिस ने बरामद कर लिया है.
आरोपी को भेजा गया जेल
डीसीपी सिटी आगरा सोनम कुमार ने बताया कि, “शमशुद्दीन की हत्या के मामले में आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.”
यह भी पढ़ें: मेरठ में 8 करोड़ के भैंसे विधायक का जलवा, इसका वीर्य बेच 60 लाख रुपये की होती है कमाई
ADVERTISEMENT
