उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. 24 साल की एक लड़की यौन उत्पीड़न के केस की सुनवाई के लिए आगरा आई हुई थी. मगर युवती इस बात से अंजान थी कि यहां उसे एक और ऐसा दर्द मिलेगा जिसे वह शायद कभी भूल ही ना पाए. आरोप है कि पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी का वकील उसे समझौता करने के बहाने आगरा के एक होटल में ले गया. आरोप है कि इस दौरान उसने पीड़िता को शराब पिलाई. फिर होटल के कमरे में उसके साथ मारपीट करने के बाद दुष्कर्म किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की थी. इस दौरान उसका पैर भी टूट गया है.
ADVERTISEMENT
आरोपी के वकील ने किया रेप?
अदालत में न्याय दिलाने का वादा करने एक वकील पर औरेया की रहने वाली एक 24 साल की महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. औरैया की रहने वाली 24 साल की पीड़िता 2022 के एक यौन उत्पीड़न केस में सुनवाई के लिए आगरा आई थी. तभी इस केस के आरोपी के वकील जितेंद्र सिंह उर्फ जितेंद्र धाकरे पीड़िता को अदालत के बाहर समझौता कराने के बहाने होटल में लेकर गया. आरोप है कि रास्ते में वकील ने महिला को शराब पिलाई और होटल के कमरे में उसके साथ मारपीट करने के बाद दुष्कर्म किया.
छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी वकील
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीमें गठित की. पुलिस जब आरोपी को पकड़ने उसके घर पहुंची तो आरोपी ने छापेमारी के दौरान पड़ोसी की छत से कूदकर भागने की कोशिश की. इस दौरान उसका पैर टूट गया. पुलिस ने घायल अवस्था में ही उसे दबोच लिया.गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.फिलहाल इस मामले में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT









