आगरा के श्याम जी पेइंग गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा काम, अंदर पहुंची पुलिस तो ये सब देखकर चौंक गई

उत्तर प्रदेश की आगरा में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस को सूचना मिली की श्याम जी पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. . ऐसे में जब पुलिस गेस्ट हाउस में पहुंची तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई.

Agra News: सांकेतिक तस्वीर

अरविंद शर्मा

• 06:02 PM • 29 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश की आगरा जिले में पुलिस लगातार जिस्मफरोशी के अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी बीच शहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस को सूचना मिली की श्याम जी पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. ऐसे में जब पुलिस गेस्ट हाउस में पहुंची तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई. श्याम जी पेइंग गेस्ट हाउस में हुई इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक 15 साल की नाबालिग लड़की को भी मुक्त कराया है जिसे बाल कल्याण समिति (CWC) के पास भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, 27 सितंबर को पुलिस कमिश्नरेट को सूचना मिली थी कि ताजगंज क्षेत्र स्थित श्याम जी पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त, ताज सुरक्षा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मनोज, विनोद, जगदीश बाबू, अतुल, पंकज और अमन को देह व्यापार के धंधे के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, ₹5,700 रुपये नकद, ₹76,500 रुपये की संदिग्ध रकम, एक रजिस्टर को बरामद किया है जिसमें संदिग्ध लेन-देन के रिकॉर्ड दर्ज हैं.

दो मास्टरमाइंड की तलाश जारी

ताजगंज पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े दो वांछित अभियुक्तों अर्जुन और उसकी महिला दोस्त सुमित की भी पहचान की है जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. पुलिस कमिश्नरेट ने साफ कर दिया है कि जिस्मफरोशी के अपराध से जुड़े किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

 

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में 5 दिनों से बड़ी बहन नीलमा की बॉडी संग रह रही थी छोटी बहन, उसे पता ही नहीं चला

 

    follow whatsapp