आगरा में मुस्लिम बुजुर्ग को धमका कर बुलवा रहे थे जय श्रीराम... उन मोहम्मद रईस के बारे में अबतक क्या पता चला?

आगरा में ताजमहल के पास मोहम्मद रईस नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति से जबरन धार्मिक नारा बुलवाने का प्रयास किया गया. जब बुजुर्ग ने मना किया तो उन्हें धमकी दी गई और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर भड़काऊ टिप्पणी भी की गई.

Mohammad Raees

अरविंद शर्मा

26 Nov 2025 (अपडेटेड: 26 Nov 2025, 03:39 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ताजमहल के पास मोहम्मद रईस नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति से जबरन धार्मिक नारा बुलवाने का प्रयास किया गया. जब बुजुर्ग ने मना किया तो उन्हें धमकी दी गई और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर भड़काऊ टिप्पणी भी की गई. इस दौरान का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

वीडियो में क्या करते दिखे आरोपी

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो ताजमहल के पार्किंग के पास का है. यहां मोहम्मद रईस नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी कार में बैठे होते हैं. तभी पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आकर उन्हें 'जय श्री राम' का नारा लगाने को कहते हैं. लेकिन मोहम्मद रईस ऐसा करने से मना कर देते हैं. इसके बाद बाइक सवार बदमाश मोहम्मद रईस को धमकती देते हुए उनका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक कैप्शन के साथ पोस्ट कर देते हैं. इस वीडियो में आरोपी बदमाश धमकी देते हुए कहते हैं कि 'तू दो-तीन दिन में जय श्री राम बोलेगा.'

'ये हैं असली आतंकवादी'

इस वीडियो को ठाकुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने कैप्शन में लिखा 'ये हैं असली आतंकवादी.' इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ताजगंज ने फोन पर बात करते हुए जानकारी दी कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना में शामिल दो आरोपी हैं जिनमें एक नामजद और एक अज्ञात है.

ये भी पढ़ें: SIR में काम कर रहे लेखपाल सुधीर की 30 घंटे बाद उठ पाई बॉडी, सगाई की ये तस्वीर देख देख चीत्कार कर रहा परिवार

 

 

 

    follow whatsapp