आगरा में सिर में धंसा सूजा लेकर अस्पताल पहुंचा युवक फिर इसके साथ जो हुआ उसकी पूरी कहानी पता चली

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां अबुल उल्लाह फ्लाईओवर पर रात के वक्त एक युवक अपनी एक्टिवा स्कूटी पर बैठकर गुजर रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर युवक के सिर पर सूजा से हमला कर दिया.

Agra News

अरविंद शर्मा

24 Nov 2025 (अपडेटेड: 24 Nov 2025, 05:30 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां अबुल उल्लाह फ्लाईओवर पर रात के वक्त एक युवक अपनी एक्टिवा स्कूटी पर बैठकर गुजर रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर युवक के सिर पर सूजा से हमला कर दिया. हमला इतना जोरदार था कि सूजा युवक के सिर में धंस गया जिसके बाद वह खून से लथपथ हो गया.  इस घायल अवस्था में भी युवक ने हार नहीं मानी और वह खुद अपनी एक्टिवा से सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज पहुंचा. फिर वहां से पैदल चलकर वार्ड में जाकर अपना इलाज कराया. 

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला

युवक पर हमला होता देख एक राहगीर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बीच युवक खुद अपनी एक्टिवा से सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज पहुंचा. इस दौरान सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर ना मिलने पर घायल युवक खुद ही चलकर इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गया.  इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें युवक के सिर में घुसा हुआ सूजा देखा जा सकता है. फिलहाल इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसके सिर से धंसा हुआ सूजा निकालकर पुलिस को सौंप दिया है. 

बाइक सवार दो बदमाशों ने किया हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक रात के वक्त बोडला से लौट रहा था. तभी अबुल उल्लाह फ्लाईओवर के पास एक बाइक पर सवार दो लोग आए जिनके चेहरे ढके हुए थे. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अचानक सूजे से उसके सिर पर वार कर दिया. वार इतना तेज था कि सूजा सिर में धंसकर फंस गया. उपचार के बाद युवक अगले दिन FIR दर्ज कराने थाने पहुंचा.  पुलिस ने उसकी शिकायत तो ले ली. लेकिन FIR दर्ज नहीं की. इसके बाद युवक ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद 23 नवंबर को दोपहर तीन बजे केस दर्ज किया गया. 

इस संबंध में थाना न्यू आगरा के इंस्पेक्टर क्राइम ने फोन पर मौखिक तौर से बताया कि हमलावर दो बताए गए हैं. पुलिस अब हमलावरों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में तैनात सीएमओ सुनील तेवतिया बिजनौर के टॉयलेट में छिपते पकड़े गए! ऐसा वहां क्या हो गया?

 

    follow whatsapp