नोएडा में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण यानी SIR प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इस बीच एक महिला सहायक अध्यापिका ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है. बीएलओ के पद से इस्तीफा देने वाली अध्यापिका का नाम पिंकी सिंह है जो सेक्टर-94 में गेझा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. पिंकी सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में साफ लिखा है कि वह शिक्षण और बीएलओ दोनों जिम्मेदारियां एक साथ निभाने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में अब उनका पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं पिंकी सिंह?
पिंकी सिंह गेझा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पिंकी सिंह थायराइड से जूझ रही हैं. इसके अलावा वह पारिवारिक समस्याओं का भी सामना कर रही हैं. ऐसे में वह चुनाव संबंधी कार्य और नियमित शिक्षण दोनों को संभालने में असमर्थ महसूस कर रही थीं. पिंकी सेक्टर-33 स्थित रॉकवुड स्कूल के मतदान केंद्र की बीएलओ थीं जहां कुल 1179 मतदाता हैं. पत्र में पिंकी ने लिखा है इनमें से 215 एंट्री उन्होंने ऑनलाइन फीड कर दी थी.
इस्तीफा पत्र में ये सब लिखा
पिंकी ने इस्तीफा में लिखा कि 'मैं U.P.S Gejha उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका हूं. मेरा बीएलओ का पार्ट नंबर 206 है और मतदय स्थल रॉलवुड स्कूल है. मेरी भाग सं० में 1179 मतदाता हैं जिनमें से 215 का नाम फीड कर दिया है. अब मैं अपने जॉब से इस्तीफा दे रही हूं. क्योंकि अब मेरे से यह काम नहीं होगा. उन्होंने आगे लिखा कि मेरे से ना शिक्षण कार्य हो पायेगा ना बीएलओ कार्य. कृपया आप मुझे निर्देशित करें कि मैं अपना सामान (निर्वाचन सामग्री) किसे दूं.'
गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब जिले में SIR का काम तेजी से चल रहा है. वहीं शनिवार को ही प्रशासन ने SIR में लापरवाही बरतने के आरोप में 60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजरों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी. ऐसे में अब एक अध्यापिका का इस्तीफा चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल इस मामले पर जिला प्रशासन का किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: SIR को ना कहना कौशांबी के सरकारी टीचर ऋषि त्रिपाठी पर पड़ गया भारी, BSA ने लिया ये ऐक्शन
ADVERTISEMENT









