CTET 2026 के एग्जाम की ऑफिशियल डेट आई सामने, रजिस्ट्रेशन को लेकर अभी तक ये है जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के फरवरी 2026 संस्करण की तारीख का ऐलान कर दिया है. CTET का यह 21वां संस्करण अगली साल यानी 2026 में 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

CTET Exam official date

यूपी तक

24 Nov 2025 (अपडेटेड: 24 Nov 2025, 02:15 PM)

follow google news

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के फरवरी 2026 संस्करण की तारीख का ऐलान कर दिया है. CTET का यह 21वां संस्करण अगली साल यानी 2026 में 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा से संबंधित विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. CBSE ने परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन की तारीखों, परीक्षा शहरों और दूसरे जरूरी निर्देशों के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.

यह भी पढ़ें...

क्या है CTET की परीक्षा? 

CTET परीक्षा केंद्रीय विद्यालयों (KVS), नवोदय विद्यालयों (NVS) और CBSE से संबद्ध अन्य संस्थानों में टीचर की जॉब पाने के लिए एक अनिवार्य योग्यता परीक्षा है.  इस बार यह परीक्षा पूरे भारत के 132 शहरों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों के पास 20 भाषाओं में से किसी भी भाषा में परीक्षा देने का विकल्प होगा.

जानिए कैसा होता है CTET परीक्षा का पैटर्न

CTET में दो पेपर होते हैं. पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. ये पेपर दोपहर की पाली में 2:00 बजे से 4:30 बजे तक होगा. पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. ये पेपर सुबह की पाली में 9:30 बजे से 12:00 बजे तक होगा. हर पेपर में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे. इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होती है. 

CTET फरवरी 2026 के लिए कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

CBSE के पहले के अपडेट्स के मुताबिक अमूमन CTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन परीक्षा से दो से तीन महीने पहले शुरू होते हैं. इस बार परीक्षा 8 फरवरी को होने जा रही है, इसलिए रजिस्ट्रेशन विंडो अब कभी भी खुल सकता है. CBSE ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट (ctet.nic.in) पर जल्द ही जारी होने वाले विस्तृत सूचना बुलेटिन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन जमा करें.

    follow whatsapp