पूजा-पाठ करने वाला 'दीपक' निकला शारिक! दिल्ली जाकर की युवती की जिंदगी बर्बाद, आगरा का केस हिलाकर रख देगा

आगरा में 'लव जिहाद' का चौंकाने वाला खुलासा! शारिक ने दीपक बनकर युवती से दोस्ती की, मंदिर में की पूजा, फिर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस जांच जारी.

Representative Image (Photo AI)

अरविंद शर्मा

• 08:08 AM • 24 May 2025

follow google news

Agra News: ताज नगरी आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर एक युवती से दोस्ती की और फिर उसका जीवन तबाह करने की कोशिश की. आरोप है कि शारिक नामक युवक ने 'दीपक राय सिंघानी' बनकर युवती से दोस्ती की, मंदिर जाकर पूजा-पाठ तक किया, लेकिन जब उसकी असली पहचान सामने आई, तो उसने युवती को ब्लैकमेल कर रेप किया. आरोप यह भी है कि उसने धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बनाया. पीड़िता की शिकायत पर न्यू आगरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, यह घटना 14 साल पहले शुरू हुई जब पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा थी और न्यू आगरा के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी. यहीं उसकी मुलाकात 'दीपक राय सिंघानी' से हुई. दीपक ने खुद को हिंदू बताया और युवती से दोस्ती कर ली. अपनी पहचान छिपाने के लिए वह युवती के साथ मंदिरों में पूजा-पाठ करने भी जाता था, जिससे युवती को उस पर पूरा भरोसा हो गया. 

कुछ समय बाद युवती को पता चला कि 'दीपक' का असली नाम शारिक है और वह इंद्रपुरी का रहने वाला है. यह जानकारी मिलते ही युवती ने शारिक से दोस्ती तोड़ ली और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने लगी. 

दिल्ली में ब्लैकमेल और रेप

वर्ष 2015 में युवती दिल्ली में कोचिंग करने चली गई और वहीं एक कमरा किराए पर ले लिया. शारिक को इस बात का पता चल गया और वह दिल्ली में युवती के कमरे पर पहुंच गया. आरोप है कि वहां उसने युवती को डरा-धमका कर उसके साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया.

आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद से शारिक लगातार युवती को ब्लैकमेल कर रहा था और उसका शारीरिक शोषण करता रहा. इसके साथ ही वह युवती पर धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह करने का दबाव भी बनाने लगा. जब युवती ने इसका विरोध किया, तो शारिक ने उसके साथ मारपीट की और उसके सारे जेवरात छीनकर फरार हो गया. 

परिवार ने भी की मारपीट, तेजाब डालने की धमकी

सोमवार को युवती अपने जेवरात वापस लेने के लिए शारिक के घर इंद्रपुरी पहुंची. वहां जब उसने शारिक से अपने जेवरात मांगे, तो शारिक के माता-पिता, फूफा, बुआ नगीना और चाचा नाजिम ने युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की. मारपीट के बाद शारिक ने युवती को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने निकाह नहीं किया तो वह उसके अश्लील वीडियो वायरल कर देगा. इतना ही नहीं, उसने युवती के चेहरे पर तेजाब डालकर उसे बिगाड़ने की भी धमकी दी. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

पीड़िता ने आखिरकार न्यू आगरा थाने में अपनी आपबीती सुनाई और प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई. इस संबंध में एसीपी हरी पर्वत, विनायक भोसले ने बताया कि न्यू आगरा थाने में 20 मई को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के बयान हो चुके हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. यह मामला 'लव जिहाद' के एंगल से भी देखा जा रहा है, जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में ई-रिक्शा पर लड़की के साथ खुलेआम हुई छेड़खानी का वीडियो सामने आया, चलती गाड़ी से कूद गई!

    follow whatsapp