आगरा की अटलपुरम टाउनशिप में प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया से ठीक पहले 70 लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं. बता दें कि अटलपुरम टाउनशिप के सेक्टर-1 में प्लॉट खरीदने के लिए 1842 आवेदन आए थे. इनमें से करीब 70 आवेदन गलत भरे जाने की वजह से निरस्त कर दिए गए हैं. ऐसे में अब 1772 योग्य आवेदनों में से लॉटरी ड्रॉ के जरिए आवंटन किया जाएगा. मालूम हो कि ग्वालियर रोड स्थित इस टाउनशिप में सेक्टर-1 में 322 प्लाट बेचे जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें कि अटलपुरम टाउनशिप में प्लॉटों के आवंटन की लॉटरी प्रक्रिया 29 सितंबर को सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित होगी. इससे पहले आवेदकों को 27 सितंबर तक नाम वापसी का अवसर दिया गया है. योजना को आगे बढ़ाते हुए प्राधिकरण ने सेक्टर-2 और सेक्टर-3 में भी लगभग 600 प्लॉटों के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. जिस दिन सेक्टर-1 का लॉटरी ड्रा होगा उसी दिन इन सेक्टरों के लिए भी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
इस नए प्रोजेक्ट के लिए तेजी से काम कर रहा प्राधिकरण
इसके साथ ही प्रशासन ने ग्रेटर आगरा विकास परियोजना पर भी तेजी से काम शुरू कर दिया है.रहनकला और रायपुर क्षेत्रों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है और 76% किसानों को मुआवजा भी दिया जा चुका है. बाकी किसानों को भी जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा.अगले बोर्ड बैठक में ग्रेटर आगरा के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: जावेद हबीब और उनके बेटे पर संभल के 150 लोगों को ठगने का आरोप! हेयर स्टाइलिस्ट ने दिया ऐसा कौनसा लालच की लोग अब पछता रहे?
ADVERTISEMENT
