आगरा में 23 हजार वर्गमीटर जमीन पर 20 करोड़ की लागत से बना टेक्नोलॉजी पार्क... 15000+ युवाओं को मिलेगा रोजगार!

आगरा में आईटी सेक्टर को एक नई दिशा मिलने जा रही है. शास्त्रीपुरम में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया का भव्य सॉफ्टवेयर एंड टेक्नोलॉजी पार्क बनकर तैयार हो गया है.

IT Park in Agra:सांकेतिक तस्वीर

अरविंद शर्मा

• 04:08 PM • 20 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में आईटी सेक्टर को एक नई दिशा मिलने जा रही है. शास्त्रीपुरम में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया का भव्य सॉफ्टवेयर एंड टेक्नोलॉजी पार्क बनकर तैयार हो गया है. ऐसे में यहां पर कई कंपनियां अपना काम भी शुरू कर चुकी हैं. इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के बनने से 15 हजार से अधिक युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में रोजगार मिलने की संभावना बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें...

आगरा में बना यह आईटी पार्क लगभग 23 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में 20 करोड़ रुपये की लागत से बने इस आईटी पार्क को तैयार होने में लगभग दो साल लगे हैं. पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां 105 सीटों वाला प्लग एंड प्ले सेक्शन और 60 सीटों की क्षमता वाला सभागार भी बनाया गया है. साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल और प्रोजेक्टर की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी भी विषय पर प्रेजेंटेशन या चर्चा की जा सकेकई कंपनियां यहां स्टार्टअप भी शुरू कर चुकी हैं जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और आईटी से जुड़े नए अवसरों की संभावना और मजबूत हुई है.

इस संबंध में नेशनल चैंबर इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष संजय गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट का कहना है कि चेंबर की लंबे समय से आईटी पार्क के लिए मांग चलती रही है. यह खुशी की बात है आईटी पार्क बनने से रोजगार बढ़ेगा जिले के युवाओ को दूसरे जगह जाकर भटकना नहीं पड़ेगा. अध्यक्ष ने बताया है कि केंद्र और प्रदेश सरकार को चैंबर की तरफ से लगातार पत्र लिखे गए हैं कि कंपनियों को जल्द से जल्द आमंत्रित किया जाए.

ये भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर आगरा के 2 युवकों को भेजा गया कंबोडिया... यहां बनाया गया दोनों को बंधक फिर कराया गया ये काम

 

    follow whatsapp