उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान करने वाली खबर समाने आई है. यहां एक कुलदीप नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी चंचल को 20 फीट ऊंचे पुल से नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इस दौरान चंचल गंभीर रूप से घायल हो गई.ऐसे में घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने पति को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
झगड़े के बाद दिया पुल से धक्का
शाहगंज के रहने वाला कुलदीप एक जूता फैक्ट्री में काम करता है. करीब तीन साल पहले कुलदीप की शादी चंचल के साथ हुई. दोनों की एक डेढ़ साल की बेटी भी है. शादी के बाद से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. ऐसे में करीब 45 दिन पहले चंचल मायके चली गई थीं. बुधवार रात कुलदीप उसे मायके से लेकर जब घर रहा था तब दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया. इस दौरान कुलदीप ने गुस्से में अपनी पत्नी को पुल से नीचे धक्का दे दिया.
इससे चंचल नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. इस बीच गुस्साई भीड़ ने कुलदीप की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को भी इसकी सूचना दी और घायल पत्नी को ट्रैक से उठाकर अस्पताल भिजवा दिया. चंचल के शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं और काफी खून बहने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
गिरफ्तार हुआ पति
इस बीच गुस्साई भीड़ ने कुलदीप की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शाहगंज ने बताया कि आरोपी पुलिस कस्टडी में है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: गुड्डी ने रिश्ते के भाई संग की थी शादी, अब उसके छोटे भाइयों ने एक साल के मासूम भांजे को मार डाला! और बहन के साथ किया ये
ADVERTISEMENT
