उत्तर प्रदेश के आगरा में सोशल मीडिया फ्रेंडशिप के नाम पर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां फेसबुक पर दोस्ती कर सचिन सिंह नाम के एक युवक को शादी के लिए लड़की दिखाने के नाम पर होटल बुलाया गया.इस दौरान होटल में उसके साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिया गया. इसके बाद 5 से 10 लाख रुपये तक की भारी रकम की मांग शुरू कर दी गई. इतना ही नहीं युवक को कानूनी नोटिस भेजकर धमकाया गया कि रुपये न देने पर वीडियो वायरल कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-7 के रहने वाले सचिन सिंह ने बताया कि फेसबुक पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. बातचीत के दौरान शादी की चर्चा भी होने लगी. 7 सितंबर को आरोपी ने युवती को दिखाने के बहाने सचिन को आईएसबीटी स्थित होटल बुलाया.वहां एक युवती के साथ मुलाकात कराई गई और झांसा देकर होटल कर्मियों ने नशीला पदार्थ पिला दिया.
पीड़ित नशे की हालत में बेबस हो गया और इस दौरान उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया गया. इसके बाद पांच लाख रुपये की मांग की गई और रुपये न देने पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धमकी दी गई. सचिन ने दबाव में आकर दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन आरोपी लगातार और रकम मांगने लगे. इस बीच आरोपी ने सचिन के घर पर कानूनी नोटिस भी भेज दिया.
बुधवार को जब सचिन नोटिस का जवाब देने दीवानी अदालत पहुंचा तो आरोपी युवक उसका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गया. मौके पर वकीलों की मदद से पीड़ित ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा ने फोन पर मौखिक जानकारी देते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है.एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे हुए आरोपी भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
