दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी एयरलाइंस में काम करने वाले पायलट को महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली की किशनगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित प्रियदर्शी को पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से लाइटर के आकार का एक छिपा हुआ जासूसी कैमरा भी बरामद किया है. आरोपी के मोबाइल की जांच में 74 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस ने 31 वर्षीय मोहित प्रियदर्शी को गिरफ्तार किया है, जो आगरा के सिविल लाइंस का रहने वाला है. यह गिरफ्तारी एक महिला की शिकायत के बाद की गई है. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त 2025 को रात करीब 10:20 बजे वह किशनगढ़ गांव के शनि बाजार में थी. तभी उसने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति लाइटर जैसी दिखने वाली डिवाइस से उसका वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है. महिला की शिकायत पर किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
शिकायत मिलने की बाद SHO किशनगढ़- इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें महिला सब-इंस्पेक्टर दिव्या यादव, हेड कॉन्स्टेबल योगेश, श्याम सुंदर, कॉन्स्टेबल मोहन और विकास शामिल थे. पुलिस ने तुरंत आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर जारी कर दी. स्थानीय मुखबिरों की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी मोहित प्रियदर्शी को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मोहित ने क्यों किया ऐसा?
आरोपी मोहित प्रियदर्शी एक निजी एयरलाइन में पायलट के पद पर कार्यरत है और अविवाहित है. उसने स्वीकार किया कि वह अपनी निजी संतुष्टि के लिए ऐसे वीडियो बनाता था. पुलिस ने उसके पास से लाइटर के आकार का एक छिपा हुआ जासूसी कैमरा बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के मोबाइल से 74 अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें अलग-अलग महिलाओं को रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, ये वीडियो कहीं अपलोड नहीं किए गए थे बल्कि उसके मोबाइल में ही थे. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: आगरा में किसान हरदेव के हाथ पैर बांधकर ससुराल वालों ने उसे कार की डिक्की में डाला, क्यों किया ऐसा?
ADVERTISEMENT
