उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार शाम खंदौली टोल प्लाजा के पास सनसनीखेज वारदात हुई. नोएडा डिपो की बस के चालक राकेश कुमार का तीन युवकों ने अपहरण कर लिया. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चालक को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT
ये घटना उस समय की है जब बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी और खंदौली टोल प्लाजा पर रुकी. इसी दौरान टोल पर खड़ी एक कार का फास्ट टैग स्कैन नहीं हो रहा था. चालक ने बस को पीछे किया तो उसकी गाड़ी पीछे खड़ी एमपी नंबर की कार से हल्की टकरा गई. इस पर कार में बैठे तीन युवक भड़क गए. उन्होंने बस चालक को नीचे उतारकर मारपीट की और कार की मरम्मत कराने की मांग की. इसके बाद चालक को जबरन कार में डालकर आरोपी आगरा की ओर भाग निकले.
सूचना मिलते ही बस कंडक्टर शिवपाल सिंह ने रोडवेज अधिकारियों को जानकारी दी. खंदौली पुलिस हरकत में आई और हाइवे पर बैरिकेडिंग लगा अपहर्ताओं की कार को ककुआ चौकी के पास रोक लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से तीनों आरोपियों लोकेंद्र, अनव सिंह और विक्रम रावत को गिरफ्तार कर लिया है.
बस के ड्राइवर राकेश कुमार को सकुशल छुड़ा लिया गया. कंडक्टर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने उनकी कार को भी सीज कर लिया.
ADVERTISEMENT
