अटलपुरम टाउनशिप में प्लॉट के लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने 322 आवासीय भूखंडों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे थे. इस टाउनशिप में कुल 322 आवासीय भूखंडों के लिए 1842 आवेदन प्राप्त हुए हैं जो भूखंडों की संख्या से कहीं अधिक है. इसलिए सभी आवेदकों को प्लॉट नहीं मिल पाएंगे. ऐसे में अब प्लॉट का आवंटन एक लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा. बता दें कि जिन आवेदकों के नाम लॉटरी में आएंगे उन्हें प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. 29 सितंबर को एक पारदर्शी लॉटरी प्रणाली के जरिए भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. वहीं जिन आवेदकों को प्लॉट नहीं मिलेगा उनकी जमानत राशि वापस कर दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
एडीए फिलहाल प्राप्त आवेदनों की जांच कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी जानकारी और दस्तावेज सही हैं. आवेदनों की जांच के बाद त्रुटि सुधार का अवसर 15 से 22 सितंबर तक है. ऐसे में अंतिम तारीख से पहले करेक्शन प्रक्रिया पूरी कर लें.
अटलपुरम टाउनशिप की खासियत?
अटलपुरम टाउनशिप कई सुविधाओं से लैस है. इसमें कन्वेंशन सेंटर से लेकर SCADA-आधारित 24x7 जल आपूर्ति और यूटिलिटी डक्ट की सुविधा है सुनिश्चित की गई है. टाउनशिप में पार्क, साइकिल ट्रैक और समर्पित ग्रीन बेल्ट है. सामाजिक सुविधाओं में क्लब हाउस और मैरिज हॉल शामिल हैं. सुरक्षा और प्रशासनिक आवश्यकताओं के लिए फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन और पोस्ट ऑफिस टाउनशिप के भीतर ही हैं.
प्लॉट की कीमत?
बता दें कि अटलपुरम योजना में आवासीय प्लॉट की कीमत 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय कर दी गई है. वहीं सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित भूमि (सड़क, पार्क आदि) 4,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है और वाणिज्यिक भूखंड की कीमत 59,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है.
ADVERTISEMENT









