Noida Airport Latest Update: उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बताए जाने वाले जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के उद्घाटन समारोह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जिस उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था उसमें फिलहाल विलंब हो गया है. माना जा रहा था कि यह भव्य समारोह जल्द ही संपन्न होगा. मगर अब यह स्पष्ट हो गया है कि जेवर एयरपोर्ट के लोकार्पण में और देरी होगी.
ADVERTISEMENT
इस वजह से टला कार्यक्रम
इस देरी के पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं. सबसे पहला कारण यह है कि जेवर एयरपोर्ट को अभी तक एरोड्रम लाइसेंस नहीं मिल पाया है. दूसरा बड़ा कारण यह है कि उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय भी नहीं मिल सका है. एयरपोर्ट को लाइसेंस न मिल पाने और प्रधानमंत्री का समय न मिल पाने के चलते ही उद्घाटन समारोह में यह देरी हुई है.
ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट को फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम से जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर मिला बड़ा अपडेट, जानें इसकी सभी खासियत
वीडियो में देखें कैसे दिखता है नोएडा एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री के लिए लगाया गया टेंट भी हटाया गया
पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन दिसंबर के पहले हफ्ते में ही हो जाएगा. इन तैयारियों को देखते हुए एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के लिए टेंट तक लगाया जा चुका था. लेकिन कार्यक्रम डिले होने की वजह से अब वह टेंट भी हटा लिया गया है. ऐसे में अब लोगों को एयरपोर्ट के उद्घाटन की अगली तारीख का बेसब्री से इंतजार है.
ADVERTISEMENT









