आगरा में जब वर्दी निकालकर सो रहे थे थाने के मुंशी कुशल पाल तभी युवक उड़ा ले गया पर्स और फिर गायब हुए अकाउंट से 45 हजार

उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रांस यमुना थाने के अंदर मुंशी कुशल पाल चौधरी का पर्स चोरी हो गया. चोर बेधड़क मुंशी के कमरे में आया और उनकी वर्दी के पॉकेट से पर्स निकालकर आराम से टहलता हुआ थाने से बाहर चला गया.

Agra News

अरविंद शर्मा

• 06:25 PM • 18 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रांस यमुना थाने के अंदर मुंशी कुशल पाल चौधरी का पर्स चोरी हो गया. चोर बेधड़क मुंशी के कमरे में आया और उनकी वर्दी के पॉकेट से पर्स निकालकर आराम से टहलता हुआ थाने से बाहर चला गया. मुंशी के पर्स में 3 हजार रुपये थे. इसके साथ ही आरोपी ने उनके अकाउंट से 45 हजार रुपए भी उड़ा लिए हैं जिसकी तस्वीरें भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.

यह भी पढ़ें...


जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरक्षी कुशल पाल चौधरी ट्रांस यमुना थाने में मुंशी हैं. मुंशी कुशल पाल चौधरी 7 सितंबर की सुबह ड्यूटी खत्म करने के बाद थाने की पहली मंजिल पर बने अपने सरकारी आवास में आराम करने पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने अपनी वर्दी उतारकर टांग दी और पैंट भी वहीं पर रख दी. दोपहर में आंख खुलने पर जब उन्होंने अपना पैंट चेक किया तो उसमें से पर्स गायब था.

पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि सुबह करीब 9 बजे एक युवक सीढ़ियों से ऊपर आया था. युवक की पैंट से पर्स ले जाते हुए तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गई हैं. सीसीटीवी फूटेज में साफ दिख रहा है कि युवक कितनी आसानी से चोरी करके निकल गया. मुंशी कुशल पाल चौधरी ने बताया कि उनके पर्स में करीब 3 हजार रुपए नकद, डेबिट कार्ड, लाइसेंस और अन्य कागजात थे. आरोपी ने चोरी के बाद रामबाग के एक एटीएम से 25 हजार और भगवान टॉकीज इलाके से 20 हजार रुपए निकाले हैं. कुल मिलाकर युवक ने मुंशी कुशल पाल चौधरी के खाते से 45 हजार रुपए उड़ा लिए हैं.

सूत्रों का कहना है कि मुंशी ने जब इसकी शिकायत थाने में की. लेकिन कई दिनों तक केस दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने पुलिस के एक बड़े अधिकारी से गुहार लगाई. तब जाकर 7 दिन के बाद मामला दर्ज हुआ. फिलहाल पुलिस ने मुंशी के पर्स चोरी का मुकदमा थाने में दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: देवर ने नशे की दवा देकर भाभी के साथ ही किया गंदा काम और… कौशांबी में दहेज के लिए सीमाएं लांघी गई

 

    follow whatsapp