उत्तर प्रदेश के आगरा जिले एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के एक कपड़ा व्यापारी ने आगरा पुलिस को एक कहानी सुनाई कि उसके 1.20 लाख रुपये और कुछ गहने लूट लिए गए हैं. लेकिन जब पुलिस ने इस केस की पड़ताल की तो पता चला कि ये पूरी कहानी मनगढ़ंत हैं. इसके साथ ही पुलिस को कपड़ा व्यापारी के बारे में कुछ ऐसी सच्चाई पता चली जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया. इस मामले में पुलिस को पता चला कि ये कोई लूटपाट से जुड़ा मामला नहीं बल्कि समलैंगिक रिलेशन से जुड़ा विवाद था. पुलिस ने इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामेका खुलासा करते हुए व्यापारी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
सतीश अग्रवाल ने लूट की बनाई थी झूठी कहानी
ये पूरा मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग का है. महाराष्ट्र का कपड़ा व्यापारी सतीश अग्रवाल आगरा के दरेसी स्थित एक होटल में रुका था. बुधवार देर रात सतीश ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और उससे 1.20 लाख रुपये, मोबाइल और सोने की अंगूठी लूटने के बाद उसे छोड़ दिया.
समलैंगिक रिलेशनशिप था सतीश
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी सिटी अली अब्बास ने तुरंत कई टीमों का गठन किया. जब पुलिस ने शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कहानी पूरी तरह बदल गई. पुलिस की जांच में पता चला कि व्यापारी के द्वारा बताया गया लूट और अपहरण का मामला फर्जी है. पुलिस ने बताया कि व्यापारी सतीश अग्रवाल का एक एप्लीकेशन के जरिए कई लोगो से जान पहचान हुई थी. उनके साथ उसका समलैंगिक रिलेशनशिप था. सतीश उन्हीं लोगों के साथ व्यापारी खुद हाथरस गया था. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था. वहां किसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर युवकों ने व्यापारी से 1.20 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए और उसका मोबाइल व अंगूठी भी ले ली. ऐसे में व्यापारी ने पुलिस से बचने के लिए लूट और अपहरण का झूठा नाटक रच दिया.
5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इस मामले में शामिल तथाकथित व्यापारी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि जिस खाते में इन शातिरों ने व्यापारी से रकम ट्रांसफर करवाई थी उस खाते को भी पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
ADVERTISEMENT









