IIT Baba in Mahakumbh: महाकुंभ में पहुंचे अभय सिंह उर्फ आईआईटी वाले बाबा को लेकर एक बड़ी और लेटेस्ट खबर सामने आई है. आपको बता दें कि गुरुवार रात जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम में अभय के माता-पिता उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे, लेकिन तब तक वह आश्रम छोड़कर जा चुके थे. आश्रम में मौजूद दूसरे साधुओं के मुताबिक, लगातार इंटरव्यू देते-देते अभय के दिमाग पर असर पड़ गया था और उन्होंने मीडिया से कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो 'कहीं से भी उचित नहीं थीं.'
ADVERTISEMENT
अभय ने क्यों छोड़ा आश्रम?
आश्रम के साधुओं ने कहा कि अभय का दिमागी संतुलन अचानक बिगड़ गया. वह यहां नशा लेने लगे. नशे में इंटरव्यू देने लगे और इसे सही ठहराने लगे. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के पास भी उन्हें ले जाया गया. वहां, ले जाने वाले साधु बताते हैं कि उनकी मानसिक स्थिति देखकर जूना अखाड़े ने फैसला किया कि इन्हें आश्रम छोड़ देना चाहिए और देर रात को अभय सिंह ने आश्रम छोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, माता-पिता के आश्रम से निकल जाने के बाद अभय सिंह दोबारा आधी रात को जूना अखाड़े पहुंचे और अपना कुछ सामान लेकर निकल गए.
गौरतलब है कि करीब 40 दिन पहले सोमेश्वर पुरी को अभय सिंह मिले थे. सोमेश्वर पुरी ने कहा कि अभय सिंह जिस आध्यात्मिक स्तर पर हैं, उन्हें गुरु की सख्त जरूरत है. हालांकि फिलहाल अभय सिंह ने किसी को अपना गुरु नहीं माना है.
ADVERTISEMENT
