इस बार किस पार्टी से चुने गए हैं यूपी के सबसे युवा सांसद और कितनी है इनकी उम्र?

UP Loksabha Chunav Result: देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इस बार उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में जहां सपा ने 37 तो वहीं भाजपा ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है. आपको बता दें कि सपा की 37 सीटों में से 2 सीटें ऐसी हैं, जहां पर सबसे कम उम्र के सांसद चुने गए हैं

Picture: Priya Saroj, Pushpendra Saroj

यूपी तक

07 Jun 2024 (अपडेटेड: 07 Jun 2024, 08:50 AM)

follow google news

UP Loksabha Chunav Result: देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इस बार उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में जहां सपा ने 37 तो वहीं भाजपा ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है. आपको बता दें कि सपा की 37 सीटों में से 2 सीटें ऐसी हैं, जहां पर सबसे कम उम्र के सांसद चुने गए हैं. पहली सीट कौशांबी की है जहां पर सपा की टिकट पर पुष्पेंद्र सरोज सांसद चुने गए हैं, जिनकी उम्र 25 वर्ष है. वहीं, दूसरी सीट मछलीशहर की है, जहां पर सपा से प्रिया सरोज सांसद चुनी गई हैं. आपको बता दें कि प्रिया सरोज की उम्र भी 25 वर्ष ही है. इन दोनों सीटों पर चुने गए दोनों युवा सांसदों ने अच्छे मार्जिन से अपनी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं पुष्पेंद्र सरोज?

 

मालूम हो कि पुष्पेंद्र सरोज, इंद्रजीत सरोज बड़े बेटे हैं. फिलहाल पुष्पेंद्र सरोज बीएससी अकाउंटिंग एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी लंदन से कर रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि उनकी पढ़ाई पूरी होने से पहले ही उन्हें कौशांबी लोकसभा से सपा ने उम्मीदवार बना दिया और वह सांसद भी बन गए. अभी उनकी उम्र 25 वर्ष है. आपको बता दें कि पुष्पेंद्र सरोज के पिता सपा के महासचिव हैं और मंझनपुर विधानसभा से 5 बार के विधायक रहे हैं. वर्तमान में भी वह मंझनपुर विधानसभा से विधायक हैं.

 

 


कौन हैं प्रिया सरोज?

मछलीशहर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को प्रत्याशी घोषित किया था. प्रिया सरोज के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है. फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं. आपको बता दें कि प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक सैदपुर और मछली शहर लोकसभा से सांसद चुने गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त मिली और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. 2022 के विधानसभा चुनाव में तूफानी सरोज केराकत विधानसभा से विधायक चुने गए.

    follow whatsapp