नए साल के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचते हैं. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के आसपास बांके बिहारी मंदिर और आसपास के गलियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बचती. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. वहीं बच्चे और बूढ़ों को भी परेशानी हो सकती है. इसे देखते हुए बांके बिहारी जी महाराज मंदिर प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. प्रशासन ने संभावित अव्यवस्थाओं को देखते हुए अपील की है कि 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भक्त बांके बिहारी के दर्शन करने आने से बचें.
ADVERTISEMENT
जारी की गई ये एडवाइजरी
सभी दर्शनार्थियों से सादर अनुरोध है कि पाश्चात्य नववर्ष के अवसर पर मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में बढ़ने वाली भीड़ और होने वाली असुविधाओं को देखते हुए 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक यदि संभव हो सके तो वृंदावन आने से परहेज करें.' प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि दर्शनार्थी केवल अति आवश्यक होने पर ही अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं. मंदिर आने वाले बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है ताकि मंदिर की गरिमा और व्यवस्था बनी रहे.
भीड़ को मैनेज करने के लिए प्रशासन ने उठाए ये कदम
नए साल के मौके पर वृंदावन और मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है. ऐसे में जाम की स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक वृंदावन कस्बे में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए सख्त नियम लागू किए हैं. बाहरी वाहनों और बसों के लिए शहर के बाहर ही पार्किंग और डायवर्जन की व्यवस्था की गई है ताकि मुख्य मंदिर क्षेत्र में पैदल चलने वाले दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो.
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों और परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. यातायात विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही वाहनों को खड़ा करने की अनुमति होगी इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी मनरेगा पर हुआ सवाल तो राजभर पुराने कपड़े उतारने की करने लगे बात! और एक एक्सट्रा डिमांड भी कर दी
ADVERTISEMENT









