UP Exit Poll Result 2024 : यूपी में बड़ा उलटफेर, इस एग्जिट पोल के आंकड़ों में BJP को नुकसान और सपा-कांग्रेस को फायदा

Uttar Pradesh Exit Poll Result 2024: सातवें चरण की 13 सीटों पर मतदान के साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनाव के सभी चरण पूरे हो गए.वहीं इसके नतीजे आज से ठीक तीन दिन बाद 4 जून को आएंगे.

राहुल गांधी और अखिलेश यादव

यूपी तक

01 Jun 2024 (अपडेटेड: 01 Jun 2024, 09:08 PM)

follow google news

Uttar Pradesh Exit Poll Result 2024: सातवें चरण की 13 सीटों पर मतदान के साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनाव के सभी चरण पूरे हो गए.वहीं इसके नतीजे आज से ठीक तीन दिन बाद 4 जून को आएंगे. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान कराया गया. इस साल का मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृ्त्व वाले एनडीए और सपा-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के बीच है. वहीं बसपा ने सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इसी बीच यूपी में किसका जादू चलेगा और कौन फ्लॉप होगा. इसे लेकर दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं. इन आंकड़ों के अनुसार यूपी में एनडीए अपना मिशन-80 पूरा करता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. 

यह भी पढ़ें...

 एग्जिट पोल के आंकड़े 

बीजेपी- 52-57
रालोद- 2
अपना दल (एस)- 1
समाजवादी पार्टी- 14-18
कांग्रेस- 3-4
बसपा-0
अन्य- 2-5

बता दें कि दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में कांग्रेस और सपा के गठबंधन को यूपी में काफी फायदा दिख रहा है. जहां समाजवादी पार्टी 14-18 सीटों पर तो कांग्रेस 3-4 सीटों पर जीतती दिख रही है. हालांकि साल 2019 के चुनाव में 10 सीट जीतने वाली मायावती की पार्टी बसपा का खाता भी नहीं खुल रहा है. 

2019 में सपा-बसपा नहीं कर पाई थी कमाल


गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के सभी अंकगणित को गलत साबित हुए थे. तब भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने गठबंधन सहयोगियों को ध्वस्त करते हुए 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें जीती थीं. वहीं, सपा को 5 और बसपा को 15 सीटें मिली थीं. कांग्रेस ने एकमात्र रायबरेली सीट जीती थी.   
 

    follow whatsapp