अपर्णा नहीं डिंपल की ननद-ननदोई को ही मैनपुरी से उतार देगी बीजेपी? जानिए कौन हैं संध्या यादव

पुष्पेंद्र सिंह

21 Mar 2024 (अपडेटेड: 21 Mar 2024, 05:56 PM)

चर्चाएं हैं कि भाजपा यादव परिवार की बेटी और दामाद में से किसी एक को डिंपल यादव के खिलाफ ही खड़ा कर सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कद्दावर सपा नेता और यादव परिवार के अहम सदस्य धर्मेंद्र यादव की सगी बहन सन्ध्या यादव और उनके पति अनुजेश यादव उर्फ बबलू सपा में नहीं बल्कि भाजपा में शामिल हैं.

संध्या यादव और उनके पति

UP News

follow google news

Mainpuri Lok Sabha: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर अब सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. लोकसभा की एक-एक सीट पर राजनीतिक दल काफी सोच-समझ कर अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं. मैनपुरी भी हमेशा से ‘हॉट सीट’ रही है. दरअसल लाख चाहते हुए भी भाजपा अभी तक मैनपुरी का किला फतह नहीं कर पाई है. ये सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. फिलहाल यहां से सपा चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं. मगर इस बार भाजपा, मैनपुरी के लिए ऐसी रणनीति पर काम कर रही है, जिसकी उम्मीद शायद ही सपा ने कभी की होगी. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल पिछलें दिनों चर्चा आई थी कि भाजपा इस सीट से डिंपल यादव की देवरानी अपर्णा यादव को चुनावी मैदान में उतार सकती है. भाजपा चाहती है कि यादव परिवार का सदस्य ही मैनपुरी में यादव परिवार को चुनौती दें. मगर फिर ये चर्चाएं खत्म होती चली गईं. मगर अब जिन नामों की चर्चाएं हो रही हैं, वह नाम भी यादव परिवार से ही जुड़े हुए हैं. 

यादव परिवार के इन सदस्यों को डिंपल के सामने खड़ी कर सकती है भाजपा

सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि भाजपा यादव परिवार की बेटी और दामाद में से किसी एक को डिंपल यादव के खिलाफ ही खड़ा कर सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कद्दावर सपा नेता और यादव परिवार के अहम सदस्य धर्मेंद्र यादव की सगी बहन संध्या यादव और उनके पति अनुजेश यादव उर्फ बबलू सपा में नहीं बल्कि भाजपा में हैं. ऐसी चर्चाएं हैं कि भाजपा मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ अब उनकी ही ननद संध्या यादव या सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव को टिकट दे सकती है. बता दें कि इन नामों की काफी चर्चा की जा रही है.

इसी के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य के भी नामों की चर्चा है. मगर यादव परिवार के सदस्य को टिकट देने की उम्मीद ज्यादा जताई जा रही है.

अखिलेश-डिंपल को मिलेगी मैनपुरी में परिवार से ही चुनौती

दरअसल मैनपुरी लोकसभा सीट पर 4 लाख से अधिक यादव मतदाता हैं. यहां सपा काफी मजबूत मानी जाती है. मंदिर लहर और मोदी लहर में भी भाजपा मैनपुरी का किला नहीं जीत पाई. ऐसे में इस बार भाजपा चाहती है कि मैनपुरी सीट से यादव परिवार को कांटे की टक्कर दी जाए और ये सीट फंसाई जाए.

UP Tak ने जब मैनपुरी के मतदाताओं से इसको लेकर बात की तो लोगों ने कहा कि भाजपा को अपर्णा यादव को नहीं खड़ा करना चाहिए. उन्हें बाहरी प्रत्याशी नहीं चाहिए. डिंपल यादव हमेशा क्षेत्र के लिए तत्पर रहती हैं. इस दौरान लोगों ने साफ कहा कि अगर भाजपा संध्या यादव या अनुजेश यादव उर्फ बबलू भैया को टिकट देती है, तो मैनपुरी की सियासी लड़ाई काफी कांटे की हो सकती है.

मुलायम सिंह यादव की भतीजी हैं संध्या यादव

बता दें कि संध्या यादव मुलायम सिंह यादव की भतीजी हैं. वह मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव की बेटी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की सगी बहन हैं. खास बात ये भी है कि यादव परिवार की वह पहली बेटी हैं, जिन्होंने राजनीति में कदम रखा था. शुरू में संध्या यादव ने सपा से ही राजनीति की शुरूआत की. मगर पिछले पंचायत चुनाव में संध्या यादव और उनके पति अनुजेश यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया. बता दें कि संध्या यादव मैनपुरी जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

    follow whatsapp
    Main news