UP के सभी सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को भी करना होगा ये काम, डीटेल में जान लीजिए नई गाइडलाइन

CBSE ने छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूलों में ऑडियो-वीडियो CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य किया है. ये कैमरे स्कूल के प्रमुख हिस्सों में होंगे और रिकॉर्डिंग कम से कम 15 दिन तक सुरक्षित रखी जाएगी.

निष्ठा ब्रत

• 07:12 PM • 21 Jul 2025

follow google news

CBSE Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बता दें कि अब बोर्ड ने आदेश दिया है कि सभी सीबीएसई निगरानी वाले स्कूलों में ऑडियो-वीडियो CCTV कैमरे जरूरी रूप से लगाए जाएं. इन कैमरों का मकसद न सिर्फ शारीरिक सुरक्षा देना है, बल्कि भावनात्मक और मानसिक सुरक्षा को भी मजबूत बनाना है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित घटना का समय रहते पता लगाया जा सके और शीघ्र कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें...

कहां-कहां कैमरे लगाए जाएं?

CBSE के नए निर्देशों के अनुसार, सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो-वीडियो CCTV कैमरे लगाने होंगे. ये कैमरे स्कूल के प्रमुख स्थानों जैसे प्रवेश और निकास द्वार, लॉबी, गलियारों, सीढ़ियों, सभी कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, कैंटीन, स्टोर रूम, खेल के मैदान और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. हालांकि, शौचालय और वॉशरूम को इस निगरानी से बाहर रखा गया है, ताकि बच्चों की निजता बनी रहे.

बता दें कि इन स्थानों पर कैमरे लगाने का उद्देश्य स्कूल परिसर की लगातार निगरानी करना है, जिससे किसी भी संदिग्ध या अनुचित गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके. यह पहल विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ-साथ स्कूल प्रशासन की जवाबदेही भी सुनिश्चित करती है.

रिकार्डिंग संरचना और अवधि

बता दें कि सीबीएसई के निर्धारित नियमों में साफ कहा गया है कि सभी कैमरों की रियल-टाइम ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग हो और उसे कम से कम 15 दिन तक सुरक्षित रूप में संग्रहीत किया जाए. साथ ही एक बैकअप सिस्टम यह सुनिश्चित करेगा कि आवश्यकतानुसार प्रशासनिक या कानूनी कार्रवाई के समय यह रिकॉर्डिंग उपलब्ध हो.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ की दिल्ली की मीटिंग के पीछे का पॉलिटिकल मैसेज क्या है? 3 घंटे की तीन मुलाकातों की पूरी कहानी

 

    follow whatsapp