UP Weather Update: यूपी में 22 जुलाई को मॉनसून का 'टर्बो चार्ज' मोड... इन जिलों में होगी भयानक बारिश, 45+ जनपद में वज्रपात का अलर्ट

UP Weather Update: यूपी में 22 जुलाई को मॉनसून का 'टर्बो चार्ज' मोड! सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत पश्चिमी जिलों में मूसलाधार बारिश और पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ वज्रपात का 'हाई वोल्टेज' अलर्ट.

UP Monsoon Update

यूपी तक

• 06:11 PM • 21 Jul 2025

follow google news

UP Weather Update: मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में अपना गियर बदल दिया है और अब यह 'टर्बो चार्ज' मोड में आ गया है. 22 जुलाई 2025 के लिए मौसम विभाग ने जो अपडेट जारी किया है, वह बेहद महत्वपूर्ण है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर और मुरादाबाद जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इतना ही नहीं पूर्वी, मध्य और पश्चिमी यूपी के लगभग हर कोने में गरज-चमक के साथ आसमानी बिजली (वज्रपात) गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने लोगों को सलाह दी गई है कि वे पूरी तरह सतर्क रहें, बेवजह घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें.

यह भी पढ़ें...

भारी बारिश की संभावना

राज्य के पश्चिमी छोर पर बसे कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसमें मुख्य रूप से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और उनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. इन इलाकों में लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर सकता है और जनजीवन प्रभावित हो सकता है. 

वज्रपात का व्यापक खतराउत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से में गरज के साथ बिजली गिरने (वज्रपात) की भी प्रबल संभावना है. इस अलर्ट में बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उनके आसपास के इलाके शामिल हैं. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बिजली चमकने और गरजने के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में न रुकें.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की इस विशाल यूनिवर्सिटी में बीटेक एडमिशन पर मिल सकती है 50 परसेंट स्कालरशिप, फुल डिटेल जानिए

    follow whatsapp