Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां की एक तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस पर दिन दहाड़े गोलियां तड़तड़ाई हैं. इस गोलीबारी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स दूसरे को दौड़ाकर गोली मार रहा है और वो वहीं गिर जा रहा है. इस वारदात में गोली लगने की वजह से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल अरुण तिवारी और आदित्य तिवारी को बेहतर इलाज के लिए प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. फायरिंग का आरोप प्रतापगढ़ के बेलखरनाथ प्रमुख सुशील सिंह पर लगा है.
ADVERTISEMENT
यहां नीचे देखिए वारदात की CCTV फुटेज
सिलसिलेवार जानिए प्रतापगढ़ की इस खतरनाक वारदात की पूरी कहानी
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जमीन का बैनामा कराने आए दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. इस हमले में अरुण और आदित्य नाम के दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पट्टी में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया. गोली चलने की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
जानकारी के मुताबिक घायल अरुण और आदित्य बृजेश तिवारी के साथ जमीन का बैनामा कराने रजिस्ट्री कार्यालय आए थे. इसी दौरान रजिस्ट्री परिसर में अचानक फायरिंग शुरू हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक फायरिंग इतनी तेज थी कि पूरे परिसर में भगदड़ मच गई. फायरिंग की वारदात को लेकर ब्लॉक प्रमुख बेलखरनाथ सुशील सिंह और उनके गुर्गों पर आरोप लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और भूमि विवाद के चलते यह हमला किया गया. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
घटना की सूचना मिलते ही पट्टी कोतवाली पुलिस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गई और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने रजिस्ट्री कार्यालय परिसर की घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें फायरिंग दिखी. पट्टी सीओ और एसएचओ की अगुवाई में कई टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं.
पीड़ितों ने मांगी थी पुलिस से सुरक्षा
सूत्रों की मानें तो दो दिन पहले पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मांगी थी लेकिन उन्हें मिली नहीं. ब्लॉक प्रमुख पर पीड़ित पक्ष ने कथित तौर पर गुंडा टैक्स नहीं देने पर ये हमला करने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में अबतक ब्लॉक प्रमुख की तरफ से कोई आधिकारिक पक्ष सामने नहीं आया है.
पुलिस ने क्या बताया?
प्रतापगढ़ के एसपी अनिल कुमार का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने तहसील और कोतवाली के बगल स्थित रजिस्ट्री कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में पुलिस तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पीड़ित पक्ष से तहरीर का इंतजार कर रही है.
ADVERTISEMENT
