लेटेस्ट न्यूज़

शबनम कैसे बन गई शिवभक्त सोनम बाल्मिकी... गाजियाबाद की इस कांवड़ यात्री की कहानी आपको चौंका देगी

संदीप सैनी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां एक शबनम (सोनम) नाम की महिला अपने पति पवन बाल्मीकि के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर गाजियाबाद जा रही है.

ADVERTISEMENT

shabnam Carry Kawad
shabnam Carry Kawad
social share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां एक शबनम (सोनम) नाम की महिला अपने पति पवन बाल्मीकि के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर गाजियाबाद जा रही है. बता दें कि शबनम 40 लीटर गंगाजल के कलश का कावड़ लेकर यात्रा कर रही है.शबनम ने कावड़ पर अपने सास ससुर की फोटो लगाई हुई है. उसका कहना है कि इस यात्रा के बाद वह अपने पति के साथ 23 तारीख को शिवरात्रि के दिन भगवान शिव शंकर पर जलाभिषेक कर अपने सास ससुर को इस गंगाजल से स्नान करायेगी.

यह भी पढ़ें...