UP News: कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा के खिलाफ पुलिस एक्शन हो गया है. इसी के साथ वह अपना मोबाइल बंद करके फरार भी हो गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मुरादाबाद पुलिस ने ठाकुर योगेंद्र राणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की शिकायत मझोला इलाके की रहने वाली महिला सुनीता द्वारा कोतवाली कटघर में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया है.
किन धाराओं में हुआ एक्शन?
पुलिस ने ठाकुर योगेंद्र राणा के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67, 79 और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (2) के तहत केस दर्ज किया है.
सुनीता द्वारा की गई शिकायत में लिखा गया है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए सपा सांसद इकरा हसन से निकाह की इच्छा जताई थी.
शिकायत में आगे कहा गया था कि, वीडियो में उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को 'जीजा' कहने वाले बयान दिए थे, जिसने राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर नाराजगी पैदा कर दी थी.
अभी कहां हैं योगेंद्र राणा?
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है और वर्तमान में फरार बताया जा रहा है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं
इस घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वीडियो में योगेंद्र राणा ने क्या-क्या कहा था?
वीडियो में योगेंद्र सिंह राणा ने कहा था, मैं सपा सांसद से निकाह कबूल फरमाता हूं. निकाह को वह भी कबूल करें. वह मेरे घर में नमाज पढ़ सकती हैं. नमाज से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. शर्त ये भी है कि वह हिंदू रहेंगे और टीका लगाएंगे. करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. उन्होंने लिखा था, मेरे पास मकान भी है और जमीन-जायदाद भी है.
उन्होंने आगे लिखा था, उन्होंने अपनी पत्नी से भी इसके लिए पूछ लिया है. इकरा हसन अगर चाहती हैं तो उनके साथ निकाह कर सकती हैं. मगर शर्त ये है कि असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई उन्हें जीजा कहकर बुलाएं. बता दें कि विवाद बढ़ता देख करणी सेना के नेता ने अपना ये पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दिया था.
क्या बोले मुरादाबाद सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव?
सपा जिला अध्यक्ष जयवीर यादव करणी सेना उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा पर मुकदमा दर्ज होने के बाद संतुष्ट दिखे हैं. उनका कहना है कि यह जो टिप्पणी हमारे सांसद के लिए की गई थी, वह बहुत ही निंदनीय है. हम लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले थे. इसमें प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है.
एसपी ने ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया, योगेंद्र राणा नाम के व्यक्ति ने केराना सांसद महोदय पर टिप्पणी की थी. इस मामले में तहरीर मिली और केस दर्ज किया गया. मामले की जांच की जा रही है. जो भी सामने आएगा, उसी हिसाब से एक्शन लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
