UP News: यूपी के देवरिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इंटर की छात्रा को उसके ही साथ पढ़ने वाले छात्र ने ब्लैकमेल किया है और जबरन शादी करने का दबाव बनाया है.
ADVERTISEMENT
आरोपी छात्रा की अश्लील वीडियो भेजकर धमकी दे रहा है कि शादी नही करोगी तो तेजाबी हमला कर दूंगा. बता दें कि इन धमकियों के बात से छात्रा दहशत में है. छात्रा के पिता ने आरोपी छात्र के खिलाफ थाना मईल में शिकायत दर्ज करवाई है.
दोनों क्लास में दोस्त थे
ये सनसनीखेज मामला देवरिया के थाना मईल क्षेत्र से सामने आया है. पीड़ित छात्रा लार थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. इसी वर्ष 2025 में उसने 12वीं की परीक्षा पास की है.
पीड़िता छात्रा के पिता के मुताबिक, छात्रा की क्लास में आरोपी लड़का हिंमाशु मिश्रा भी था. दोनों अक्सर बात किया करते थे. पढ़ाई के दौरान भी बातचीत होती थी.
छात्रा के पिता का कहना है कि इस दौरान आरोपी लड़के ने उनकी बेटी की कुछ तस्वीरें और विडियो बना ली. अब वह इन्हीं अश्लील वीडियो और फोटो को भेज रहा है और बेटी को ब्लैक मेल कर रहा है. वह उसके साथ जबरन शादी करना चाहता था.
पिता का आरोप है कि आरोपी छात्र कहता है कि अगर शादी नहीं की तो वह बेटी को बदनाम कर देगा या तेजाबी हमला कर देगा. छात्रा के पिता ने आरोपी की मां पर भी धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं.
पुलिस ने लिया एक्शन
बता दें कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया, आरोपी युवक हिंमाशु मिश्रा और उसकी मां के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
