इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा कौन? जानिए कैसे बढ़ेगी मुश्किल

UP News: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन को लेकर ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा ने एक ऐसी वीडियो बनाई, जिसपर विवाद हो गया है.

UP News

जगत गौतम

• 04:21 PM • 20 Jul 2025

follow google news

UP News: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा का एक वीडियो वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में वह कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को लेकर ऐसी टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं, जिसपर भारी विवाद हो गया है. 

यह भी पढ़ें...

इसी के साथ इस वीडियो में सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई को लेकर भी टिप्पणी करते हुए करणी सेना के नेता नजर आ रहे हैं. मगर अब अपनी इन्हीं बयानों को लेकर वह फंस गए हैं. जानिए पूरा मामला. 

इकरा हसन को लेकर वीडियो में क्या है? 

अपने वायरल वीडियो में ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने सपा सांसद इकरा हसन से निकाह की पेशकश की है. उन्होंने वीडियो में कहा, सपा सांसद आकर्षक हैं. 

वीडियो में योगेंद्र सिंह राणा कहते हुए, मैं सपा सांसद से निकाह कबूल फरमाता हूं. निकाह को वह भी कबूल करें. वह मेरे घर में नमाज पढ़ सकती हैं. नमाज से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. शर्त ये भी है कि वह हिंदू रहेंगे और टीका लगाएंगे. 

'मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया'

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा, मेरे पास मकान भी है और जमीन-जायदाद भी है. 

उन्होंने आगे लिखा, उन्होंने अपनी पत्नी से भी इसके लिए पूछ  लिया है. इकरा हसन अगर चाहती हैं तो उनके साथ निकाह कर सकती हैं. मगर शर्त ये है कि असदुद्दीन ओवैसी और असदुद्धीन ओवैसी उन्हें जीजा कहकर बलाएं. बता दें कि विवाद बढ़ता देख करणी सेना के नेता ने अपना ये पोस्ट सोशल मीडिया से हटा लिया है.

कौन हैं ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा?

बता दें कि ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा मुरादाबाद के रहने वाले हैं. वह करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वह इस तरह के संगठनों में पहले भी सक्रिय रह चुके हैं.

जानिए कैसे बढ़ेगी मुश्किल?

करणी सेना के नेता की इस वीडियो को लेकर सपा भड़क गई हैं. मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचिवीरा ने कहा, ये वीडियो बर्दाश्त से बाहर है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. 

सपा सांसद ने कहा कि वह इस मुद्दे को सांसद में उठाएंगी. हमारी पार्टी इसका विरोध करती है. इस मामले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.  

देखिए वीडियो

 

    follow whatsapp