UP Weather Update: मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. 21 जुलाई की सुबह से 22 जुलाई की सुबह तक पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर और मुरादाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, राज्य के लगभग सभी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने (वज्रपात) की भी आशंका जताई गई है, जिसमें पूर्वी, मध्य और पश्चिमी यूपी के बड़े इलाके शामिल हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों से बचें, सुरक्षित जगहों पर रहें.
ADVERTISEMENT
पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अनुमान
राज्य के पश्चिमी छोर पर बसे कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसमें मुख्य रूप से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ, अमरोहा और रामपुर, बरेली और उनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. इन इलाकों में लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर सकता है और जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
वज्रपात का व्यापक खतरा
उत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से में गरज के साथ बिजली गिरने (वज्रपात) की आशंका है. इस अलर्ट में बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उनके आसपास के इलाके शामिल हैं. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बिजली चमकने और गरजने के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में न रुकें.
ADVERTISEMENT
