1 साल पहले बांदा की मंजू ने रिशू संग की थी कोर्ट मैरिज, अब 2 माह की प्रेग्नेंट युवती ने दुनिया छोड़ी, वजह सन्न कर देगी

UP News: मंजू ने 1 साल पहले ही रिशू के साथ कोर्ट मैरिज की थी. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. मगर अब युवती ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली है.

UP News

UP News: यूपी के बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा युवती प्रेग्नेंट हो गई. मगर इसके बाद उसने खुद ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली. बताया जा रहा है कि युवती मां नहीं बनना चाहती थी. उसने पति से कहा था कि वह उसे अबॉर्शन की दवा लेकर दे दे. मगर पति ये दवा नहीं लेकर आया. इसके बाद युवती ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. 

यह भी पढ़ें...

दूसरी तरफ मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. उन्होंने युवती के ससुराल वालों के खिलाफ ही हत्या का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि मृतका ने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की थी. दोनों की लव मैरिज हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

2 माह की प्रेग्नेंट थी मंजू

ये पूरा मामला बांदा के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के बल्लान गांव का है. जानकारी के मुताबिक चित्रकूट जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी अप्रैल 2024 में छतरपुर में की थी. 

परिजनों ने बताया कि वहां ससुराल से लौटने के बाद लड़की ने बल्लान के रहने वाले एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली थी. तभी से मंजू अपने पति रिशु के साथ गांव में रहने लगी और वह दो माह की प्रेग्नेंट थी. 

बच्चा नहीं चाहती थी मंजू

मिली जानकारी के मुताबिक, मंजू ने गर्भवती होने के बाद भी आंगनबाड़ी में टीका भी नहीं लगवाया था. वह इसकी जानकारी किसी को भी नहीं देना चाहती थी. मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि वह अपना गर्भ गिराना चाहती थी. 

उसने अपने पति रिशु से गर्भ (गर्भ निरोधक दवा) भी मंगवाई थी. मगर परिजनों ने दवा लाने से साफ मना कर दिया था. माना जा रहा है कि पति ने दवाई लाकर नहीं दी. इसी से आहत होकर मंजू ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. दूसरी तरफ मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर प्रवीण कुमार (डीएसपी बांदा) ने बताया, 22 साल की महिला को लेकर सूचना मिली थी कि उसने सुसाइड किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

    follow whatsapp